जयपुर राजस्थान में लगातार दलितों के लिए घोड़ी पर बिंदोली निकालना जोखिमभरा हो रहा है। एक बार फिर इसकी बानगी सामने आई है। यहां उदयपुर के साल...
जयपुरराजस्थान में लगातार दलितों के लिए घोड़ी पर बिंदोली निकालना जोखिमभरा हो रहा है। एक बार फिर इसकी बानगी सामने आई है। यहां उदयपुर के सालेरा खुर्द गांव में नरेंद्र नामक युवक के घर पर 24 घंटे पुलिस का पहरा है। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि इनकी अपनी शादी में घोड़ी पर बिंदोली निकाली। बस यह बात गांव के दबंगों को रास नहीं आई। 27 नवंबर को बिंदोली पर पथराव कर दिया। इसके बाद परिजनों से मारपीट भी की। युवक के आरोप है कि दबंगों ने उसकी बहन के साथ बदसलूकी की और बहन को लात भी मारी। फिलहाल अब घटना के बाद इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है। उदयपुर के अलावा इन जिलों में भी हुई शर्मनाक घटनाएं उल्लेखनीय है कि प्रदेश के उदयपुर से अलावा भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में पहले ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। इन घटनाओं में ऐसी है, जिसमें पहली बार दलित दूल्हे ने घोड़ी पर बिंदौली निकालने की कोशिश की , तो दूल्हे सहित परिवार को अपमानित किया गया। वहीं कई जगह बिंदौली के बाद भी पीड़ितों के साथ अन्याय जारी है। 8 साल में 96 ऐसे मामले दर्जमिली जानकारी के अनुसार पिछले 8 साल में 96 ऐसे मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें दूल्हों को घोड़ी से उतारा जा चुका है। वहीं पिछले पांच साल में दलित अत्याचारों के मामलों में 66 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पहली बार सरकार में 9 दलित मंत्री, इनमें 4 कैबिनेट मंत्री हैं। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि दलितों पर हो रहे अत्याचार में गिरावट आएगी। सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30PwhU1
https://ift.tt/3Ej26Cc
No comments