रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जयपुर आ रही एक यात्री बस शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। जयपुर के पास बस्सी थाना क्...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जयपुर आ रही एक यात्री बस शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। जयपुर के पास बस्सी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि करीब 20 यात्री घायल हो गए। यह हादसा मोहनपुरा टोल के पास हुआ। हादसे के बाद जयपुर से आगरा की ओर जा रहे नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। चालक को आई नींद की झपकीहादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आने की वजह से वह बस का संतुलन खो बैठा। इसी कारण स्लीपर बस सड़क किनारे झड़े ट्रक से बस टकरा गई। ग्वालियर से जयपुर आ रही थी स्लीपर बसबस्सी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह के मुताबिक यह स्लीपर बस मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जयपुर आ रही थी। जयपुर पहुंचने से करीब 30 किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के दौरान नींद में थे यात्री, अचानक हुआ धमाका ग्वालियर से आने वाली यह बस गुरुवार 2 दिसंबर शाम को 5 बजे जयपुर के लिए रवाना हुई थी। लंबे सफर के कारण सभी यात्री बस में सो रहे थे। अल सुबह 5 बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ohs2t3
https://ift.tt/3Eplkab
No comments