Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना संक्रमण के 63 नए केस के साथ कोडरमा रेड जोन की ओर बढ़ा, बोकारो में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, पढ़ें 3 खबरें

कोडरमा/बोकारो कोरोना संक्रमण के केस अचानक से बढ़ने के चलते कोडरमा जिला रेड जोन की ओर अग्रसर हो गया है। यहां सोमवार को एक बार फिर कोरोना क...

कोडरमा/बोकारो कोरोना संक्रमण के केस अचानक से बढ़ने के चलते कोडरमा जिला रेड जोन की ओर अग्रसर हो गया है। यहां सोमवार को एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। 24 घंटे के अंदर कुल 63 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें ट्रू नेट जांच में 18, आरटीपीसीआर जांच में 31 व एन्टी जेन जांच में 14 लोग शामिल हैं। अब तक 8 दिन में 180 मरीज मिले हैं। कुछ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी भी 179 सक्रिय मामले हैं। यह लगातार 8वां दिन है जब बड़ी संख्या में जांच में कोरोना मरीज मिले हैं। विगत सप्ताह के शुरू में सोमवार को 12 मरीज पाए गए थे। मंगलवार को 12, बुधवार को 13 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे। जबकि गुरुवार को 26 लोग, शुक्रवार को 22, शनिवार को 18 और रविवार को 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब इस सप्ताह के पहले दिन आज 63 मरीज पाए गए हैं। नक्सलियों की धमक, चिपकाया पोस्टर, की फायरिंग बोकारो के बेरमो के जारंगडीह प्रक्षेत्र के सीसीएल कथारा क्षेत्र के ओपन माइंस के रेलवे साइट पर सोमवार देर रात नकसलियों के वर्दी में बाइक पर सवार हो 9 की संख्या में पहुचे नकसलियों ने पहले फायरिंग कर दहशत फैलाया फिर उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमिटी NSPM शस्त्र पीपुल्स मोर्चा के नाम से पोस्टर चिपकाया। इस घटना से यहां कार्यरत मज़दूरों में दहशत व्याप्त है, वहीं प्रशासन भी सतर्क है। पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी घटना पर अगर नजर डालें तो ऐसा प्रतीत होता है कि नकसलियों के इस क्षेत्र से पांव पूरी तरह से उखड़ने के बाद उन्होंने अपनी मौजूदगी दिखाने का प्रयास भर किया है। कोडरमा में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कोडरमा के वन क्षेत्र में खनन माफिया अवैध खनन का कार्य वर्षों से कर रहे हैं। वन विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश पर रेंजर रामबाबू कुमार और कोडरमा पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ कोडरमा थाना क्षेत्र जंगल के बुलाघाट में अवैध माइका खनन को लेकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध खनन में लगे एक जेसीबी, मोटरसाइकिल व कंप्रेसर मशीन, ट्रेक्टर आदि जप्त किया है। बाबत पूछे जाने पर वन पाल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भुलाघाट स्थित पैरी माइंस में छापेमारी कर अवैध खनन में लगे जेसीबी मशीन, मोटरसाइकिल और कंप्रेसर मशीन जब्त किया गया है। अवैध खनन में शामिल मुकेश सिंह, पिता शंकर सिंह, पप्पू मियां, जलवाबाद, मुरारी यादव, मनोज यादव पिता वासुदेव यादव दोनों भाई चंद्रोडीह, सोनू भुईयां पिता राजकुमार भुईयां मेघातरी और विकास साव उर्फ विक्की साव नगरखारा सहित दर्जनों लोगों पर वन अधिनियम के मामला दर्ज किया गया है। वन प्रक्षेत्र स्थित जंगलो में पत्थर व माइका अवैध खनन का कार्य कई वर्षों से जारी है और कभी कभी वन विभाग की टीम वरीय अधिकारी के निर्देश पर कार्यवाई करती है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mCdGT9
https://ift.tt/3pxvQqZ

No comments