पटना में आज सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के दसवें चरण की काउंटिंग यानि मतगणना शुरू हो गई है। आज पंचायत चुनाव में ताल ठोक रहे कुल 93,725 उम्...

पटना में आज सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के दसवें चरण की काउंटिंग यानि मतगणना शुरू हो गई है। आज पंचायत चुनाव में ताल ठोक रहे कुल 93,725 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इसमें मुखिया के लिए 817, जिला परिषद सदस्य के लिए 118, वार्ड सदस्य के लिए 10,981, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1106, सरपंच के लिए 817 और पंच के लिए 10981 पदों पर उम्मीदलवारों के नतीजे आएंगे। सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ लगी है। बिहार पंचायत चुनाव के इस चरण के नतीजे भी नवभारत टाइम्स.कॉम आपको लाइव बताएगा। ताजा अपडेट के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें। Live 9:56 AM- मधुबनी से अपडेटमधुबनी जिला के घोघरडीहा प्रखंड के बिसनपुर पंचायत के मुखिया पद से किरण मिश्रा विजयी घोषित Live 9:55 AM- कैमूर से अपडेटकैमूर-भभुआ प्रखंड के मनिहारी पंचायत से बीडीसी पद पर भाग 2 से सुनीता देवी चुनाव जीती। मनिहारी पंचायत से मुखिया पद पर शिवनारायण बिंद चुनाव जीते । Live 9:15 AM- बेगूसराय से अपडेटबछवारा प्रखंड के 18 पंचायतों की जीडी कॉलेज परिसर में हो रही है मतगणना। मंसूरचक प्रखंड के 8 पंचायतों के लिए बाजार समिति में मतगणना कार्य जारी। कुछ देर में परिणाम आने होंगे शुरू Live 8:27 AM- नालंदा से अपडेटनालंदा - रहुई और कतरीसराय प्रखंड की मतगणना शुरू। नालंदा कॉलेज में चल रही काउंटिंग, बाहर समर्थकों की उमड़ रही है भीड़ । Live 8 AM- 10वें चरण की काउंटिंग शुरू के 10 चरण की काउंटिंग शुरू, थोड़ी देर में आने लगेंगे नतीजे Live 7:45 AM- मधुबनी से अपडेटमधुबनी जिले के दो प्रखंडों घोघरडीहा और मधेपुर प्रखंड का पंचायत चुनाव का परिणाम कुछ ही देर बाद आना आरंभ हो जाएगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माइक से बुलाकर जनप्रतिनिधियों और मतगणना एजेंट को मतगणना केंद्र में प्रवेश कराया जा रहा है। 8 दिसम्बर को मधुबनी जिले के दो प्रखंडों मधेपुर और घोघरडीहा में पंचायत चुनाव की वोटिंग हुई थी। Live 7:30 AM- गोपालगंज से अपडेट बरौली प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना आज। 2,240 प्रत्याशियो के भाग्य का होगा फैसला। थावे डायट सेंटर में थोड़ी देर में शुरू होगी गिनती। सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DHztyf
https://ift.tt/3EJ47sw
No comments