Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'आपको योगी सरकार चाहिए या योग्य सरकार' BJP पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

बांदा समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव () ने गुरुवार को बांदा में समाजवादी विजय यात्रा () को संबोधित किया। ...

बांदासमाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव () ने गुरुवार को बांदा में समाजवादी विजय यात्रा () को संबोधित किया। अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार () पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में इस सरकार ने उत्तर प्रदेश को सिर्फ बर्बाद किया है। अखिलेश ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि आपको योगी सरकार चाहिए या योग्य सरकार...अखिलेश ने कहा कि बताओ हमारे बुंदेलखंड और बांदा के लोगों इनके वादे झूठे निकले कि नहीं निकले? अखिलेश ने बीजेपी के दमदार सरकार वाले नारे पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये लोग जो कहते हैं कि दमदार सरकार है, दमदार लोगों को अभी देखा था हम लोगों ने सड़क पर कैसे वे पीछे पीछे चलते चले जा रहे थे। ये दमदार सरकार चलाने वाले जो लोग हैं इनका एक ही नारा है। ये झूठ दमदार बोलते हैं।' अखिलेश ने कहा कि आज जो किसान आत्महत्या कर रहा है सरकार उसकी कोई मदद नहीं कर रही है। अखिलेश यादव ने उठाया आवारा पशुओं का मुद्दाबांदा रैली में अखिलेश ने आवारा पशुओं की समस्या का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, 'हम गरीब का दुख समझते हैं, परेशानी समझते हैं, हम सब परिवार वाले लोग हैं। आवारा जानवरों के लिए सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया। सड़कों पर सांड़ घूम रहे हैं उन सांड़ों को हटाने का सरकार काम नहीं कर पाई।' 'बुंदेलखंड यही पुकारता, नहीं चाहिए भाजपा!'अखिलेश ने कहा, 'जनता ने यहां पर बीजेपी के सभी विधायकों को जिता कर भेजा। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी पूरा समर्थन मिला। मगर इन लोगों ने बुंदेलखंड और बांदा के लिए कुछ नहीं किया।' अखिलेश ने नया नारा देते हुए कहा, 'बुंदेलखंड यही पुकारता, नहीं चाहिए भाजपा!' अखिलेश का वादा, सरकार बनी तो सिंचाई मुफ्तअखिलेश ने किसानों से एक और बड़ा वादा करते कहा कि अगर समाजवादी सरकार बनी तो किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त की जाएगी। उन्होंने कहा, 'आज भी लैपटॉप चल रहा होगा जो सामाजवादी सरकार ने दिया था। युवा खोलते होंगे तो आज भी हम और नेताजी दिख रहे होंगे। इनका साढ़े चार साल का कार्यकाल देखा होगा। इनके कार्यकाल में सिर्फ बर्बादी हुई है, विकास नहीं हुआ है। डबल इंजन की सरकार का बुंदेलखंड आते आते इंजन फेल हो गया। किस बात की डबल इंजन सरकार है, जो सरकार गरीबों की मदद न कर सके।' अखिलेश बोले, जानबूझकर पेपर लीक करती है सरकारअखिलेश ने कहा कि ये सरकार जानबूझकर पेपर लीक करती है, इसीलिए लीक करती है क्योंकि नौकरी नहीं देना चाहती है। हमारे टीईटी, बीएड, बीटीसी और शिक्षामित्र भटक रहे हैं। इसलिए समाजवादी की सरकार लाइए और नौकरी पाइए...ये बुलडोजर वाली सरकार याद रखे कि लोगों पर बुलडोजर नहीं चलता...लोग इतना वोट का बुलडोजर चलाएंगे कि बीजेपी वाले सोच नहीं पाएंगे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3E7lB1k
https://ift.tt/3rmekY0

No comments