आपने अक्सर सुना होगा कि लोग पैशन फॉलो करने के लिए क्या-क्या नहीं करते। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सामने आया है। इस व्...
21 साल सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले राजेंद्र प्रसाद ने अपनी वेल सेटल जॉब छोड़कर क्लाउड किचन खोलने का फैसला किया।
आपने अक्सर सुना होगा कि लोग पैशन फॉलो करने के लिए क्या-क्या नहीं करते। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सामने आया है। इस व्यक्ति ने अपनी फुल-टाइम 21 साल पुरानी वेल सेटल जॉब को छोड़कर अपने जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला लिया।
त्योहारों पर जैसे दादी बनाती थीं ठीक वैसे ही..
राजेंद्र प्रसाद बताते हैं कि उनका मकसद स्वस्थ और बढ़िया तेलुगु स्नैक्स मुहैया करना है। उन्होंने बताया त्योहारों के दौरान जैसे हमारी दादी मिठाई, अचार और पोड़ी बनाती थीं, वैसे ही हम भी ये सारी चीजें बनाते हैं।
2 साल पहले शुरू किया था बिजनेस
राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने ये बिजनेस लगभग 2 साल पहले शुरू किया था। उनका क्लाउड कीचन ऑर्डर पर स्नैक्स तैयार करता है और कोई स्टॉक नहीं रखता है।
विदेशों में भी स्नैक्स का करते हैं निर्यात
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब छोड़ क्लाउड किचन के मालिक बने राजेंद्र बताते हैं कि वे हैदराबाद के साथ, अपने उत्पादों को मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और अन्य प्रमुख शहरों के साथ-साथ यूके, यूएस और ऑस्ट्रेलिया सहित विदेशों में भी भेजते हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZJDW5K
https://ift.tt/3d9M96l
No comments