Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जयपुर रॉयल फैमिली के संपत्ति विवाद का हुआ निपटारा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया देवराज- ललिता के पक्ष में फैसला!

जयपुर प्रदेश की राजधानी जयपुर में पूर्व राजघराने (Jaipur royal family) का चल रहा विवाद अब थमन को है। उच्चतम न्यायालय ने कीमती संपत्तियों ज...

जयपुरप्रदेश की राजधानी जयपुर में पूर्व राजघराने (Jaipur royal family) का चल रहा विवाद अब थमन को है। उच्चतम न्यायालय ने कीमती संपत्तियों जय महल होटल () और रामबाग पैलेस होटल (Hotel Rambagh Palace) को लेकर जयपुर शाही परिवार के सदस्यों के बीच जारी लंबी कानूनी लड़ाई (Legal dispute) का निपटारा कर दिया है। इस मामले में अदालत द्वारा नियुक्त मध्यस्थ पूर्व न्यायाधीश कुरियन जोसेफ ने विवाद के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए एक सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। विधि फर्म 'प्राइम लीगल इंडिया एलएलपी' के वकील अभिषेक कुमार राव ने कहा कि बैनामे के अनुसार, '' मैत्रीपूर्ण समझौते के तहत महारानी गायत्री देवी (Maharani Gayatri Devi) के पोते महाराज देवराज (Maharaj Devraj) और पोती राजकुमारी ललिता (Princes Lalita)को अपने सौतेले चाचाओं से जय महल पैलेस होटल वापस मिल जाएगा।'' महाराज देवराज सिंह और राजकुमारी ललिता कुमारी भी अन्य संपत्तियों में अपना हिस्सा छोडेंगे कोर्ट की ओर से किए गए फैसले के अनुसार अन्य पहलूओं को भी सुलझाया गया है। इसी तरह, महाराज देवराज सिंह और राजकुमारी ललिता कुमारी भी अन्य संपत्तियों में अपना हिस्सा छोड़ेंगे। राव ने कहा कि वह अदालती मामलों में महाराज देवराज और राजकुमारी ललिता का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। 15 दिसंबर को मामले को कोर्ट ने लिया रिकॉर्ड में उल्लेखनीय है कि इस मामले में न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने पक्षों की उस प्रस्तुति का संज्ञान लिया कि शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, जिन्हें सात सितंबर 2021 को मध्यस्थ नियुक्त किया गया था, ने सफलतापूर्वक मध्यस्थता की और पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित मूल निपटान ज्ञापन को अदालत में भेजा गया है। इसे अदालत ने 15 दिसंबर को रिकॉर्ड में लिया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Ed77vW
https://ift.tt/3Fegugs

No comments