Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

माइनस में पहुंचा राजस्थान का पारा, देश में सबसे कम तापमान वाले शहरों में चूरू- गंगानगर

जयपुरप्रदेश में बीते चार- पांच दिन से सर्दी का सितम बरकरार है। शीत लहर के चलते लगभग सभी जिलों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। शनि...

जयपुरप्रदेश में बीते चार- पांच दिन से सर्दी का सितम बरकरार है। शीत लहर के चलते लगभग सभी जिलों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। शनिवार को फतेहपुर में पारा माइनस 3.3 डिग्री और माउंट आबू में माइनस 3 डिग्री पहुंच गया है। वहीं जयपुर के जोबनेर में माइनस 2, चूरू में माइनस 1.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इन क्षेत्रों में बाहर रखा पानी जमने लगा है। वहीं लोगों को सुबह पत्तियों व गाडियों पर ओस जमी हुई मिली है। इसके अलावा सीकर, हनुमानगढ़, नागौर, भीलवाड़ा में तापमान 0 से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।

राजस्थान में सर्दी तेज है। शीत लहर के चलते लगभग सभी जिलों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है।


माइनस में पहुंचा राजस्थान का पारा, देश में सबसे कम तापमान वाले शहरों में चूरू- गंगानगर

जयपुर

प्रदेश में बीते चार- पांच दिन से सर्दी का सितम बरकरार है। शीत लहर के चलते लगभग सभी जिलों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। शनिवार को फतेहपुर में पारा माइनस 3.3 डिग्री और माउंट आबू में माइनस 3 डिग्री पहुंच गया है। वहीं जयपुर के जोबनेर में माइनस 2, चूरू में माइनस 1.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इन क्षेत्रों में बाहर रखा पानी जमने लगा है। वहीं लोगों को सुबह पत्तियों व गाडियों पर ओस जमी हुई मिली है। इसके अलावा सीकर, हनुमानगढ़, नागौर, भीलवाड़ा में तापमान 0 से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।



​माउंट आबू में पर्यटक ले रहे है लुत्फ
​माउंट आबू में पर्यटक ले रहे है लुत्फ

प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अभी थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है। आबू में एक ओर जहां हिल स्टेशन में पर्यटन मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं जिले में न्यूनतम तापमान की बात करें, तो यहां अभी तापमान माइनस 2 है। पारा जमाव बिंदु से नीचे है।



गोभी पर बिछ गई बर्फ की चादर
गोभी पर बिछ गई बर्फ की चादर

तेज ठंड के चलते मटर, टमाटर, बैंगन, गोभी और सरसों की फसलों में नुकसान की संभावना है। कड़ाके की सर्दी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। सब्जियों और रबी की फसल में पाला पड़ने नुकसान की आशंका बढ़ गई।



​अधिकांश जिलों में गिरा पारा
​अधिकांश जिलों में गिरा पारा

मौसम विभागा के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश जिलों के अधिकतम तापमान में 4 से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया है। उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में कोहरे का भी असर देखने को मिला है। सुबह के समय इन क्षेत्रों में दृश्यता तकरीबन 10 मीटर तक सिमट गई है।



​प्रदेश में अब तक की ठंडी रही शुक्रवार-शनिवार के बीच की रात
​प्रदेश में अब तक की ठंडी रही शुक्रवार-शनिवार के बीच की रात

राजस्थान में शुक्रवार-शनिवार के बीच की रात प्रदेश में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस में जाने से फतेहपुर, जोबनेर और चुरू में खेतों मे फसलों पर बर्फ जम गई। घरों के बाहर खडे वाहनो पर ओस की बूंदें जमी हुई मिली।



​21 दिसंबर तक जारी रहेगी शीत लहर
​21 दिसंबर तक जारी रहेगी शीत लहर

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 21 दिसंबर तक शीत लहर से राहत नहीं मिलेगी । देश के उत्तरी पहाड़ी इलाकों हिमाचल, कश्मीर, उत्तराखंड के मैदानों में बर्फ जमने जैसा नजारा आज राजस्थान के कई शहरों में देखने को मिला।



​​सीकर में भी टूटे सारे रिकॉर्ड
​​सीकर में भी टूटे सारे रिकॉर्ड

सीकर में भी तेज सर्दी ने कहर बरपाया है। यहां अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे है। आज सवेरे फतेहपुर का न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इससे पूर्व फतेहपुर में 30 दिसंबर 2014 को माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। पारा लगातार 3 दिन से जमाव बिंदु से नीचे है।



​उतर भारत में सबसे कम तापमान वाले शहरों में चुरू, गंगानगर रहे शामिल
​उतर भारत में सबसे कम तापमान वाले शहरों में चुरू, गंगानगर रहे शामिल

रविवार को मौसम विभाग की ओर से सुबह का बुलेटिन जारी किया गया। इसमें उतर भारत से सबसे कम तापमान वाले शहरों का राजस्थान के दो शहरों का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया। इसमें चुरू का तापमान -2.6 , श्रीगंगानगर में 3.5 रहा।



​उतर भारत में सबसे कम तापमान वाले शहरों में चुरू, गंगानगर रहे शामिल
​उतर भारत में सबसे कम तापमान वाले शहरों में चुरू, गंगानगर रहे शामिल

रविवार को मौसम विभाग की ओर से सुबह का बुलेटिन जारी किया गया। इसमें उतर भारत से सबसे कम तापमान वाले शहरों का राजस्थान के दो शहरों का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया। इसमें चुरू का तापमान -2.6 , श्रीगंगानगर में 3.5 रहा।



​श्रीगंगानगर में खेतों में जमी बर्फ
​श्रीगंगानगर में खेतों में जमी बर्फ

गंगानगर में सर्दी का कहर बना हुआ है। यहां खेतों में बर्फ की सफेद चादर जमी हुई है। वहीं पाला जमने से फसलों को नुकसान हो सकता है।





from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sjvJRM
https://ift.tt/3Fa3HeX

No comments