Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Pappu Dev Died : बिहार में कोसी के 'डॉन' पप्पू देव की पुलिस कस्टडी में मौत, नेपाल के कारोबारी से 11 करोड़ रुपये वसूल बना था 'क्राइम किंग'

सहरसा बिहार में कोसी का क्राइम किंग कहे जाने वाली कुख्यात पप्पू देव की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि प...

सहरसा बिहार में कोसी का क्राइम किंग कहे जाने वाली कुख्यात पप्पू देव की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पप्पू देव को पुलिस ने जमीन कब्जे के एक मामले में शनिवार को हिरासत में ले लिया था और वहीं उसे दिल का दौरा पड़ा। पप्पू देव की पुलिस कस्टडी में मौत सहरसा में कोसी के कुख्यात पप्पू देव की रविवार की सुबह में ही पुलिस हिरासत में मौत हो गई। शनिवार की शाम पप्पू देव और उसके शागिर्दों के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ आ। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलीं। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पप्पू देव को गिरफ्तार कर लिया और सहरसा थाने ले आई। लेकिन रात में उसने सीने में दर्द की शिकायत की और अस्पताल ले जाते-जाते उसकी हालत और बिगड़ गई। कस्टडी में ही पड़ा दिल का दौरा- पुलिस सूत्र सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने पप्पू देव को पटना या दरभंगा ले जाने की सलाह दी। पुलिस इसकी तैयारी कर ही रही थी कि पप्पू देव ने दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल का दौड़ा पड़ने से उसकी मौत हुई है। लेकिन के बाद उसके समर्थकों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया है और वो इसे पुलिस कस्टडी में थर्ड डिग्री के चलते मौत बता रहे हैं। कोसी के डॉन कहे जाने जाने वाले पप्पू देव पर बिहार से लेकर नेपाल तक 150 के करीब केस दर्ज थे। शनिवार को पुलिस-पप्पू समर्थकों में हुआ था एनकाउंटरशनिवार की शाम पुलिस को खबर मिली कि सदर थाना के सराही इलाके में में पप्पू देव अपने हथियारबंद गुर्गों के साथ एक जमीन पर कब्जे के लिए पहुंचा हुआ है। मौके पर ही पुलिस ने छापेमारी कर दी और तीन लोगों को एक पिस्टल, देसी कट्टे और एक दर्जन राउंड गोलियो के साथ दबोच लिया। लेकिन इसी बीच बाकी अपराधी एक स्कॉर्पियो से फरार हो गए। पूछताछ में पता चला पप्पू का ठिकानाइसके बाद पुलिस ने बिहरा थाना इलाके में पप्पू देव के घर पर छापेमारी की। वहां मौजूद दो लोगों को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वो नजदीक के चिमनी भट्ठे के बगल में उमेश ठाकुर के मकान में सोया है। पुलिस ने जब वहां रेड डाली तो पप्पू समर्थकों ने पुलिस पर बंदूकों का मुंह खोल दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। भागते समय पकड़ा गया पप्पू देव पुलिस के मुताबिक खुद को चौतरफा घिरा देख भागने के लिए पप्पू देव ने दीवार से छलांग लगा दी और पुलिस ने उसे उसके रायफल के साथ ही गिरफ्तार कर लिया। सहरसा एसपी ऑफिस से जानकारी दी गई है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दो बजे पप्पू देव ने सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उसे सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन रात के 3:10 बजे उसे डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा या पटना ले जाने की सलाह दी। पुलिस उसे ले जाने की तैयारी कर ही रही थी कि सुबह 4 बजे पप्पू देव ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पप्पू देव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड बना दिया है और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3q6mO3m
https://ift.tt/3GU8MZ7

No comments