पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री ...
पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री और बिहार सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महज एनडीएए से महज 12 हज़ार वोट कम मिले थे, लेकिन मैंडेट के विरुद्ध जाकर नीतीश कुमार ने चोर दरवाजे से अपनी सरकार बना ली। बिहार में सरकार से नहीं विपक्ष से पूछे जाते हैं सवाल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक निजी समाचार चैनल में यह कहा कि कोरोना काल में हमारे कार्यकर्ताओं ने सबसे ज्यादा काम किया। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष सरकार पर दबाव नहीं डालता तो बिहारियों को वापस लाने के लिए ट्रेनें भी नहीं चलाई जाती। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हम जीत कर भी हार गए क्योंकि चुनाव आयोग और बीजेपी-जेडीयू ने मिलकर पिछले दरवाजे से जबरन सरकार बना ली। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि जमीन पर काम करने वाले आरजेडी और तमाम विपक्षी पार्टियों से तो सवाल किए जाते हैं। लेकिन, बिहार में सत्तासीन एनडीए की सरकार और नीतीश कुमार से बिहार के बर्बाद होने पर सवाल नहीं किए जाते। शराबबंदी पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हर जगह शराब उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि निर्दोषों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है जबकि शराब माफिया अपना काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव का साफ तौर पर कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल है। इसका बड़ा उदाहरण यह है कि बिहार विधान मंडल परिसर में खाली शराब की बोतले मिलती है और डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी इसकी जांच करते हैं। किसी के खिलाफ नहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना किसी जात के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह देश की मांग है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के दोनों सदनों से जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजा गया था इसमें बीजेपी भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से इस संदर्भ में मुलाकात भी हुई। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार जातीय जनगणना नहीं कराती है तो बिहार में नीतीश कुमार को अपने स्तर से जातीय जनगणना कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस संदर्भ में जल्द ही वह ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएंगे। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री को किसान नेताओं से बात करनी चाहिए। ममता बनर्जी और मोहन भागवत पर भी बोले तेजस्वी तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी द्वारा राहुल गांधी और कांग्रेस के ऊपर की गई टिप्पणी पर कहा कि, बीजेपी को हराने के लिए जो पार्टी जहां मजबूत है, उसका समर्थन किया जाना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी ने बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी को सपोर्ट किया था। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को टक्कर देने की ताकत समाजवादी पार्टी को ही है लिहाजा उनकी पार्टी अखिलेश यादव की पार्टी को सपोर्ट कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी लड़ाई है। वहां दो ही चीजें चल रही है 'बीजेपी हटाओ' या फिर 'बीजेपी लाओ'। तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि संघ प्रमुख यह कह रहे हैं कि हिंदू कमजोर हो रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या मोहन भागवत यह कहना चाहते हैं कि 2014 के बाद जब देश में हिंदू का राज आया या उसके बाद से ही हिंदू कमजोर होने लगे हैं। ऐसा कह कर वह क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर उंगली नहीं उठा रहे। तेजस्वी ने कहा कि देश में लोकसभा की 200 सीटें ऐसी है जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है। इन सीटों पर क्षेत्रीय पार्टी का कोई असर नही है। सृजन घोटाला में तोंद वाले अंकल जी मूछ वाले अंकल जी तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में सृजन घोटाला हुआ। नीतीश कुमार ने सीजन घोटाले के 2 लाखों रुपए के घोटाले का आज तक कोई जवाब नहीं दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सृजन घोटाले की वजह से कई लड़कियों को मार डाला गया, उनके शव को गायब कर दिया गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि सृजन घोटाला काफी बड़ा घोटाला है। लेकिन ईडी, सीबीआई और बाकी संस्था सरकार की जेब में है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होती। चिराग पासवान और तेजस्वी का होगा साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया कि क्या आने वाले समय में वह चिराग पासवान के साथ नजर आएंगे। क्योंकि लालू प्रसाद यादव ने चिराग पासवान को अपना तीसरा बेटा बताया है और आरजेडी सुप्रीमो ने खुद कहा है कि चिराग और तेजस्वी को एक साथ आना चाहिए। इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तो आने वाला समय ही बताएगा चिराग पासवान क्या फैसला लेते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत जहां भी बीजेपी के खिलाफ जो खड़ा है वह उसके साथ खड़े हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी अभी तीसरे का नंबर की पार्टी है उसे हम लोग पांचवें नंबर की पार्टी बनाएंगे इस पर काम कर रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lB6t5g
https://ift.tt/3rAm88D
No comments