भोपाल केंद्रीय नागर विमानन मंत्री (Jyotiraditya Scindia Latest News) को कांग्रेस छोड़े करीब दो साल हो गए हैं। अब वह खुलकर कांग्रेस पर वार...

भोपाल केंद्रीय नागर विमानन मंत्री (Jyotiraditya Scindia Latest News) को कांग्रेस छोड़े करीब दो साल हो गए हैं। अब वह खुलकर कांग्रेस पर वार करने लगे हैं। एमपी में भी कांग्रेस के बड़े नेताओं के गढ़ में जाकर वह खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इंडिया टुडे के कार्यक्रम में दिए इंटरव्यू के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बड़ा वार किया है। उनसे सवाल किया गया है कि कॉरपोरेट सेक्टर में कोई कंपनी छोड़कर जाता है, तो उसका एग्जिट इंटरव्यू होता है। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस में न तो एंट्री के वक्त कोई इंटरव्यू होता और न ही एग्जिट के वक्त होता है। कांग्रेस में रहने के दौरान भी कोई इंटरव्यू नहीं होता है। वहीं, उन्होंने अपने मंत्रालय को लेकर कहा कि हम कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। सभी राज्य सरकारों से हमने एविएशन फ्यूल पर वैट घटाने की मांग की थी। इससे प्रदेश में विमानों की संख्या बढ़ेगी तो आर्थिक प्रगति भी बढ़ेगी। हम आमलोगों पर बोझ नहीं डालेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन राज्यों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने एटीएफ पर लगने वाले 28-30 फीसदी वैट को घटाकर 1-2 फीसदी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में वैट घटने के बाद ही फ्लाइट और हेलिकॉप्टर की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने दूसरे राज्यों से भी वैट घटाने की मांग की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन राज्यों से अपील की है कि आप वैट घटाइए और कनेक्टिविटी बढ़ाइए। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों एमपी में भी एक्टिव हैं। वह लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं। साथ ही लोगों की जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को वह गुना-शिवपुरी के दौरे पर थे। इस दौरान राघोगढ़ में दिग्विजय सिंह के करीबी हिरेंद्र सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lETIqm
https://ift.tt/3prNxqF
No comments