लखनऊ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारी सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओडीओपी से 60 लाख व्यापारी जुड़े हैं। 1.31 लाख करोड़ रुपय...

लखनऊभाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारी सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओडीओपी से 60 लाख व्यापारी जुड़े हैं। 1.31 लाख करोड़ रुपये का का सालाना एक्सपोर्ट हो रहा है। आज कोई माफिया व्यापारी गुंडा टैक्स नहीं वसूल सकता। अगर वह ऐसा करता है तो व्यापारी की बोली भले न निकले लेकिन पुलिस की गोली जरूर निकलेगी। 2017 से पहले कैराना से पलायन करने वाली व्यापारी वापस आ चुके हैं। योगी ने कहा कि हम सड़क बनाने के लिए भी बुलडोजर इस्तेमाल करते हैं और व्यापारियों की संपत्ति कब्जाने वालों पर भी बुलडोजर चलता है। लेकिन जब माफिया पर बुलडोजर चलता है तो सपा को सबसे अधिक परेशानी है। सपा दुर्दांत माफियाओं की सरपरस्त है। कांग्रेस-सपा में 'भारत माता की जय' बोलने की हिम्मत नहीं सीएम ने कहा कि कांग्रेस, सपा के कार्यक्रम में 'भारत माता की जय' के नारे नहीं मिलेंगे। उनमें यह हिम्मत ही नहीं है। यह भाजपा के ही कार्यक्रम में मिलेगा क्योंकि, हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि हैं। बसपा की सरकार बनी तो उन्होंने जन्माष्टमी रोक दी, सपा ने कांवड़ यात्रा रोक दी, कांग्रेस की सरकार थी रामजन्म भूमि पर पूजा पर रोक लगा दी। आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मन रही है, रंगोत्सव हो रहा, अयोध्या में दीपोत्सव हो रहा, मंदिर बन रहा है। कांवड़ यात्रा धूमधाम से निकल रही है। आस्था हमारी पूंजी है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष के एक दल की सरकार में नारा लगता था कि 'बंद दुकान तुम्हारी, खुली दुकान हमारी'। लूट की एफआईआर तक दर्ज नहीं होती था। आज व्यापारी का शोषण करने की किसी की हिम्मत नहीं है। सरकार में सुरक्षा का माहौल बनाकर प्रदेश में व्यापार का माहौल तैयार किया है। न्याय मांगने पर लगाए जाते थे झूठे मुकदमे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि साल 2017 के पहले प्रदेश में व्यापारियों की दुकानें लूटी-जलाई जाती थी। न्याय की मांग करने पर झूठे मुकदमे लादे जाते थे। अब माफिया पर बुलडोजर चलता है तो सपा को सबसे अधिक परेशानी है। सपा दुर्दांत माफिया की सरपरस्त है। श्रवण साहू हत्याकांड का जिक्र योगी ने कहा कि आज प्रदेश में निवेश और व्यापार का माहौल है। यूपी में हर निवेशक और उसका निवेश सुरक्षित है। आज हम देश में नंबर दो की अर्थव्यवस्था हैं। योगी ने लखनऊ के व्यापारी श्रवण साहू और उनके बेटे की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि व्यापारी वह काला दिन नहीं भूले हैं। श्रवण साहू की हत्या करने वाला डीजीपी आवास से 500 मीटर की दूरी पर हवेली खड़ी कर रहा था। पता चला कि वह शत्रु संपत्ति है। हमने उस पर बुलडोजर चलवा दिया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rI59kL
https://ift.tt/3otkiod
No comments