Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'अब मथुरा की तैयारी है...' केशव मौर्य के ट्वीट से गर्म हुआ सियासी माहौल, स्वामी प्रसाद ने कहा- विकास है एजेंडा

लखनऊ यूपी विधानसभा चुनाव से पहले डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से एक ट्वीट से सनसनी मच गई है। केशव मौर्य ने ट्वीट किया कि अयोध्या-काशी भ...

लखनऊयूपी विधानसभा चुनाव से पहले डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से एक ट्वीट से सनसनी मच गई है। केशव मौर्य ने ट्वीट किया कि अयोध्या-काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। केशव के बयान को चुनाव से पहले हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने की कोशिशों से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले मथुरा के शाही ईदगाह परिसर में कुछ संगठनों ने 6 दिसंबर को जलाभिषेक की घोषणा की है। पिछले सप्ताह मथुरा में कुछ संगठनों ने ईदगाह में जलाभिषेक की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर फैली ऐसी सूचनाओं को लेकर मथुरा प्रशासन अलर्ट मोड में है। वहां पहले ही धारा 144 लग चुकी है। वहीं, केशव के बयान पर कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या, मथुरा व काशी हमारे आस्था के केंद्र है। इनके विकास के लिए लगातार सरकार काम कर रही है। स्वामी प्रसाद बोले- विकास है एजेंडा केशव के बयान पर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि 'अयोध्या, काशी, मथुरा न कभी चुनाव का मुद्दा था, न आज है और न ही भविष्य में रहेगा। धर्म चिंतन करने के लिए धर्माचार्य काफी हैं। हमारा काम विकास करना है।' उधर, संभल से सपा सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क ने कहा है कि 'हिंदुस्तान में मुसलमानों को जबरदस्ती दबाया और कुचला जा रहा है। अब वे मथुरा की बात कर रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो हिंदुस्तान के अंदर मुसलमान मैदान में आ जाएगा। मुसलमान भी किसानों की तरह धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएगा।' वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गरीबों को लूट कर अमीरों की जेब भरना बीजेपी का एजेंडा है। अब कोई रथयात्रा या मंत्र चुनाव में भाजपा के काम नहीं आने वाला है। क्या है श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद?श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा सालों से चलता आ रहा है। मगर इस साल इसको लेकर ज्यादा सक्रियता देखी गई। मथुरा के तीन याचिकाकर्ताओं रंजना अग्निहोत्री, विष्णु शंकर जैन, हरिशंकर जैन और तीन अन्य ने एक याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया है कि मुसलमानों की मदद से शाही ईदगाह ट्रस्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर कब्जा कर लिया और ईश्वर के स्थान पर एक ढांचे का निर्माण कर दिया। भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्मस्थान उसी ढांचे के नीचे स्थित है। इसको लेकर मथुरा की कोर्ट में एक सिविल मुकदमा दायर किया गया और 13.37 एकड़ पर दावा करते हुए स्वामित्व मांगने के साथ ही शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3d956Wz
https://ift.tt/3daSIpm

No comments