Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बीजेपी के बड़े नेता हुए सेक्सट्रॉशन के शिकार, पुलिस में की शिकायत, फेसबुक पर लोगों को किया सावधान

शिवपुरी एमपी (Madhya Pradesh News) के शिवपुरी जिले में सेक्सट्रॉशन का मामला सामने आया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरिहर शर्मा को एक युवती ब...

शिवपुरी एमपी (Madhya Pradesh News) के शिवपुरी जिले में सेक्सट्रॉशन का मामला सामने आया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरिहर शर्मा को एक युवती ब्लैकमेल कर रही है। वह फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है। इसकी शिकायत बीजेपी नेता ने शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल से की है। बीजेपी नेता हरिहर शर्मा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष और लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। शिकायत में बीजेपी नेता शर्मा ने बताया कि उनके वॉट्सएप पर पोर्न दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने एसपी को दिए आवेदन को फेसबुक पर भी साझा किया है। शर्मा ने लिखा है कि अनजान लोगों से वीडियो चैट का आमंत्रण कभी स्वीकार न करें। मुझे अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा की चिंता नहीं, अपितु इस सामाजिक अपराध से लड़ने की इच्छाशक्ति अधिक है, जो मुझसे परिचित हैं, उनकी नजर में मैं कभी गिर नहीं सकता और जो नहीं जानते, उनकी चिंता क्या करना। सेक्सट्रॉशन का चल रहा है रैकेट फरियादी हरिहर शर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर को उनके वॉट्सएप पर मोबाइल नंबर 8808640316 से दोपहर 2:13 पर दो मिसकॉल आए। उन्हें रिसीव न करने पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें लिखा गया था कि मैं आपकी फेसबुक मित्र हूं और आपसे वीडियो पर बात करना चाहती हूं। कृपया मुझे कॉल करें। शर्मा ने कहा कि इसके बाद उन्होंने 2:14 पर कॉल कर तुरंत ही फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। तत्पश्चात 2:20 पर संबंधित नंबर से मिसकॉल प्राप्त हुआ, जिसे मैंने रिसीव नहीं किया। इस पर संबंधित ने आग्रहपूर्वक कॉल करने का संदेश दिया। 2:24 पर उन्होंने मोबाइल नंबर 8808640316 पर कॉल किया। ऐसे फंसाने का किया प्रयास कॉल रिसीव होने के बाद एक युवती की तरफ से अपना वक्ष निवस्त्र करने का प्रयास देखकर मैंने तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया और संदेश लिखा कि क्षमा करें मैं एक बुजुर्ग व्यक्ति हूं और आप से इस प्रकार की चर्चा के योग्य नहीं हूं। इसके बाद आग्रहपूर्वक मुझसे पुन: वीडियो चैट पर आने का आग्रह किया। लेकिन मैंने फिर भी 2 : 25 पर आए वीडियो कॉल को रिसीव नहीं किया। मैंने संदेशों को पढ़कर इस अकाउंट की रिपोर्ट करने का मन बनाया और 2:47 तक तीन वीडियोकॉल रिसीव किए। इनमें एक युवती ने स्वयं को निर्वस्त्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने पोर्न की रिपोर्ट करते हुए उस वॉट्सएप नंबर को ब्लॉक कर दिया। 13 दिसंबर को उक्त नंबर से पुन: तीन मिस्डकॉल आए। रिसीव न करने पर संदेश आए और जिनमें उक्त उल्लेखित पोर्न वीडियो देखते हुए मेरा वीडियो था और पूछा गया था कि क्या चाहते हो। वीडियो डिलीट किए जाएं या नाम इंटरनेट मीडिया पर सार्वजनिक किया जाए। इसके बाद रिपोर्ट करने के लिए आया हूं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DU7Yld
https://ift.tt/3DXQAfw

No comments