पटना पटना में राजेंद्र नगर के अशोक अस्पताल ने अपनी करतूत से सभी निजी अस्पतालों की साख पर ही बट्टा लगा दिया है। आखिर में जब इसकी खबर जिला ...

पटना पटना में राजेंद्र नगर के अशोक अस्पताल ने अपनी करतूत से सभी निजी अस्पतालों की साख पर ही बट्टा लगा दिया है। आखिर में जब इसकी खबर जिला प्रशासन को मिली तो पटना के डीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अशोका हॉस्पिटल राजेंद्रनगर के खिलाफ कड़े ऐक्शन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों की टीम बनाकर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दे दिया गया है। सड़क पर करवा दिया नेत्रदान रविवार को अशोका हॉस्पिटल राजेंद्रनगर में भर्ती मरीज हरजीत कौर की मृत्यु अस्पताल में ही हो गई। मृतक के नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कराने हेतु परिजनों की ओर से संपर्क करने के बाद दधीचि देहदान समिति पटना और आईजीआईएमएस की टीम अशोका हॉस्पिटल पहुंची। मृतक के परिजन तथा देहदान समिति की टीम ने अस्पताल में ही नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए बार-बार अग्रह किया। लेकिन अशोका अस्पताल के मैनेजमेंट ने परिजनों के साथ-साथ टीम से भी बदसलूकी की। अंत में अस्पताल के बाहर सड़क पर एंबुलेंस में मृतक के नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कर प्रमाण पत्र दिया गया। मृतका के शव और आत्मा तक का अस्पताल ने किया अपमान पटना जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन के इस कृत्य न केवल गैर जिम्मेदाराना बल्कि चिकित्सा नैतिक मानदंड एवं देहदान जैसी मानवतावादी मूल्यों के खिलाफ माना। जिला प्रशासन ने कहा कि अशोक अस्पताल ने मृतात्मा के शव का भी अपमान किया है। जांच टीम का हुआ गठन, अब होगा कड़ा ऐक्शन मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सूचना प्राप्त होते ही फौरन कार्रवाई करते हुए जांच टीम का गठन कर निरीक्षण करने का निर्देश दे दिया। जांच रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का खुलासा हो गया। जांच प्रतिवेदन में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही एवं असहयोगात्मक आचरण एवं मानवीय मूल्यों की अनदेखी का मामला उजागर हुआ है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन पटना को अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण पूछने और कड़े ऐक्शन लेने का निर्देश जारी कर दिया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FeD7RY
https://ift.tt/3mgeblG
No comments