Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

एमपी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, भोपाल में चार डिग्री, पचमढ़ी में माइनस 0.5 तापमान, झील पर जमीं बर्फ की परतें

भोपाल एमपी (MP Cold Weather News) की राजधानी भोपाल में ठंड ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 86 साल बाद भोपाल में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।...

भोपाल एमपी (MP Cold Weather News) की राजधानी भोपाल में ठंड ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 86 साल बाद भोपाल में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। दिसंबर के महीने में लोगों को जनवरी की सर्दी का एहसास हो रहा है। भोपाल में रविवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। वहीं, होशंगाबाद जिले स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी में -0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ी राज्यों में बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड कंपा रही हैं। वहीं, दमोह में 0.5 डिग्री तापमान रेकॉर्ड किया गया है। कई शहरों में सुबह ओस की मोटी परतें जम गई थीं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आई बर्फीली हवा, राजस्थान, गुजरात से आई सूखी सर्दी हवा के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है। कई जगहों पर घास के मैदान बर्फ के मैदान बन गए हैं। वहीं, कड़ाके की ठंड की वजह से रात में सड़कें जल्दी सुनसान हो गईं। सुबह में भी लोग देर तक अपने घरों में दुबके रहे हैं। जरूरत होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिनों तक तापमान में ऐसे ही गिरावट होगा। ऐसे में ठंड और बढ़ सकती है। रविवार को प्रदेश के 24 शहर और कस्बों का न्यूनतम तापमन 0 से 6 डिग्री के बीच रहा है। झील पर जम गईं बर्फ की परतें वहीं, होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में भी कड़ाके की सर्दी है। वहां तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। घास के मैदानों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। वहीं, शहर में स्थित झील जम गए हैं। इस समय पचमढ़ी में सैलानियों की भीड़ भी है। सुबह में इस अद्भुत दृश्य का सैलानी खूब लुत्फ उठा रहे हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3e80Zux
https://ift.tt/3EalmSn

No comments