लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट के जरिए बीजेपी के साथ-साथ सपा और कांग्रेस को भी घेरा। यूपी विधानसभा चुनाव के...

लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट के जरिए बीजेपी के साथ-साथ सपा और कांग्रेस को भी घेरा। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से किए जा रहे वादों पर उन्हें घेरते हुए मायावती ने कहा कि इन्हें सत्ता में आने के बाद भुला दिया जाता है। उन्होंने जनता से इन प्रलोभनों से सावधान रहने को कहा। बीएसपी नेता मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश में खासकर बीजेपी, सपा, कांग्रेस प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगा रही है, इन्हें सत्ता में आने के बाद अधिकांशत: भुला दिया जाता है। अब तक का इनका यही इतिहास रहा है। जनता इनसे सतर्क रहे।' मायावती ने कहा, 'अर्थात् बीजेपी और सपा जनता को जो वादे कर रही हैं, ये काम उन्होंने यहां अपनी सरकार रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस पार्टी भी महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट और स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है। ये काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए, जहां इनकी सरकारें हैं? यह भी सोचने की बात है।' यूपी में चुनाव प्रचार इस वक्त अपने चरम पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी भी बैक-टु-बैक रैलियां कर रहे हैं। हालांकि मायावती की बीएसपी ने अभी अपना प्रचार पूरी तरह से शुरू नहीं किया है। मायावती ने एक दिन पहले डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा वाले ट्वीट को लेकर निशाना साधा था। मायावती ने इसे बीजेपी का आखिरी हथकंडा बताते हुए सतर्क रहने को कहा। मायावती ने ट्वीट किया था, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा आमचुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या व काशी में मन्दिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है, यह बीजेपी के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है। इनके इस आखिरी हथकंडे से अर्थात् हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ollpWE
https://ift.tt/3Dj9Aou
No comments