अमित गिरी, छपरा बिहार के छपरा में बदमाशों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया के पिता को गोली मार दी। मामला मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत क...

अमित गिरी, छपरा बिहार के छपरा में बदमाशों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया के पिता को गोली मार दी। मामला मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत का है, जहां से नवनिर्वाचित मुखिया विजय यादव के पिता मथुरा यादव को अपराधियों ने गोली मारी। गंभीर अवस्था में उनको एकमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। छपरा में फायरिंग से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिसजानकारी के मुताबिक, वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया। जिसके बाद अपराधियों की ओर से पुलिस पर भी फायरिंग की गई। इस पूरे घटनाक्रम में एक और व्यक्ति को भी गोली लगने की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। फिलहाल वारदात को क्यों अंजाम दिया गया ये अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। चुनावी रंजिश में खूनी खेल!हालांकि, इस मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। आरोप लगाया जा रहा कि पंचायत चुनाव में हारे हुए मुखिया प्रत्याशी के यहां एक पार्टी थी। जिसमें कई लोगों का जमावड़ा था। इसी में कुछ अपराधियों ने आकर इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। परिजनों ने हारे हुए मुखिया कैंडिडेट पर लगाया हमले का आरोपपीड़ित मथुरा यादव ने बताया कि उनके पिता तड़के सुबह में घर से निकले थे। तभी अपराधियों ने घेर कर उन्हें गोली मार दी। घायल के परिजन माना यादव ने आरोप लगाया कि हरेंद्र यादव चुनाव हार चुके हैं जिसके बदले में इस तरह घटना को अंजाम दिया गया है। अभी पुलिस पूरे मामले में जांच की बात करते हुए, कुछ भी बोलने से बच रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3y3bdoY
https://ift.tt/3InQ6CK
No comments