आरा बिहार में शराबबंदी () को लेकर हाल के दिनों में सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा रखी है। इसी बीच आरा में अवैध शराब के सिंड...

आरा बिहार में शराबबंदी () को लेकर हाल के दिनों में सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा रखी है। इसी बीच आरा में अवैध शराब के सिंडिकेट पर चोट को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले के नगर थाना प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मियों () को निलंबित कर दिया गया। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना नगर थाना प्रभारी को महंगा पड़ा है। आरा के एसपी ने की कार्रवाईसरकार के सख्त निर्देश के बाद शराबबंदी के लिए आरा के एसपी विनय तिवारी खुद थानेदारों और हर स्तर के पुलिसकर्मियों की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा कि टाउन थाना इलाके के अहिपुरवा गांव में वहां के लोगों से शराब बिक्री की सूचना देने के बावजूद थानाध्यक्ष शंभू भगत ने छापेमारी नहीं की। इसी को लेकर एसपी विनय तिवारी ने थानाध्यक्ष के साथ 10 सिपाहियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया। पुलिसवालों के निलंबन पर क्या बोले एसपीएसपी विनय तिवारी ने बताया कि 2 दिसंबर की रात को अहिरपुरवा में शराब की बिक्री धड़ल्ले से होने की सूचना मिली थी। मैंने तत्काल टाउन थाना के थानाध्यक्ष और क्रॉस मोबाइल को उस जगह पर भेजा। इसके बाद वहां से एक शराबी को पकड़कर लाया गया। तीन दिसंबर को दूसरी छापेमारी टीम भेजने पर शराब और धंधेबाज गिरफ्तार किए गए। बाद में इस पूरे मामले की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु से कराई गई। एसपी ने कहा- शराबबंदी के खिलाफ एक्शन जारीएसपी ने कहा कि इसी जांच में इन लोगों की लापरवाही सामने आई जिसके आधार पर थानाध्यक्ष शंभू भगत और 10 क्रॉस मोबाइल के जवान को सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शराबबंदी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शराब बिक्री की सूचना मिलने पर तुरंत छापेमारी कराई जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/31wMc9H
https://ift.tt/3ovOW05
No comments