बांसवाड़ा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में शेयर कारोबारी हिमांशु नानावटी के अपहरण और मारपीट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वहीं इस मा...
बांसवाड़ा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में शेयर कारोबारी हिमांशु नानावटी के अपहरण और मारपीट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपी जेल रोड कैनाल निवासी शाहरुख खान और मदार कॉलोनी निवासी मुन्नावर हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान बांसवाड़ा विधानसभा यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष है। वहीं इस खुलासे के बाद राजस्थान बीजेपी ने कांग्रेस पर ट्वीट कर निशाना साधा है। बीजेपी ने राजस्थान बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट इस संबंध में खबर शेयर करते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस पर तंज कसा है। ट्वीट कर राजस्थान बीजेपी ने लिखा है कि "कांग्रेस की 12 दिसम्बर की रैली लिए अलग अलग तरीको से कार्यकर्ताओं द्वारा उगाही शुरू "। उल्लेखनीय है कि इस खुलासे को राजस्थान बीजेपी ने कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली से जोड़कर कटाक्ष किया है। क्या है कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्र सरकार को घेरने को लिए महंगाई हटाओ रैली 12 दिंसबर को की जा रही है। पहले रैली दिल्ली में होना प्रस्तावित था, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अनुमति नहीं के चलते अब इस रैली का मेजबानी राजस्थान करेगा। रैली जयपुर में होगी, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है। अब तक पांच की गिरफ्तारी आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ से पता चला है कि हाल ही गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी बचने के लिए हैदराबाद भाग गए थे। दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है। अपहरण के पीछे असल वजह क्या थी। इसकी पता लगाया जा रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/31AF1xF
https://ift.tt/3y1ks9c
No comments