मुकेश कुमार, गोपालगंज बिहार का गोपालगंज जिला मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। यहां बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर एक वकील को ...

मुकेश कुमार, गोपालगंजबिहार का गोपालगंज जिला मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। यहां बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर एक वकील को गोलियों से भून डाला। इसके बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते फरार हो गए। गोपालगंज में वकील को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला इस हत्याकांड में घायल अधिवक्ता की सदर अस्पताल में ले जाने के दौरान मौत हो गई। अपराधियों ने इस खौफनाक वारदात को कुचायकोट के बेलेनवा गांव के नजदीक अंजाम दिया। मारे गए वकील का नाम नाम राजेश पांडे है और वो गोपालगंज सिविल कोर्ट में वकालत करते थे। स्पेलेंडर बाइक से आए थे हत्यारे उनके सहकर्मी अधिवक्ता उदय शंकर श्रीवास्तव के मुताबिक राजेश पांडे दूसरे सहयोगी जितेंद्र चौबे के साथ बाइक से गोपालगंज सिविल कोर्ट आ रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। तीनों ही अपराधी एक स्पेलेंडर बाइक पर सवार थे। वारदात से नाराज वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार घटना के बाद गोपालगंज के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया है। अधिवक्ता उदय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि गोपालगंज में यह चौथी वारदात है। जब किसी अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या हुई है। अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गोपालगंज में वकील की हत्या की ये चौथी वारदात ये पहली बार नहीं है जब अपराधियों ने किसी वकील को निशाना बनाया है। इससे पहले भी जिले में तीन और वकीलों की हत्या की जा चुकी है। देखिए ये आंकड़े
- साल 2015- नगर थाना के हजियापुर में वकील त्रिपुरारी शरण शर्मा का मर्डर
- साल 2019- नगर थाना के राजेन्द्र बस स्टैंड में एडवोकेट सुमन वर्णवाल की हत्या
- साल 2020- कटेया थाना इलाके में वकील राजेश गिरी की हत्या
- 07 दिसंबर, 2021- कुचायकोट के बेलेनवा गांव के पास एडवोकेट राजेश पांडे की हत्या
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3y15a4s
https://ift.tt/3dHW1EN
No comments