Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Dhanbad News : धनबाद का लाल राजस्थान में शहीद, मोर्टार के गोले ने ले ली जान... जानिए कैसे हुआ हैरान कर देने वाला हादसा

धनबाद/जैसलमेर जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार का गोला फटने से धनबाद में टुंडी के रहनेवाले जवान संदीप कुमार सिंह शहीद हो ...

धनबाद/जैसलमेरजैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार का गोला फटने से धनबाद में टुंडी के रहनेवाले जवान संदीप कुमार सिंह शहीद हो गए। संदीप सिंह BSF की पंजाब फ्रंटियर में तैनात थे। घटना की जानकारी मिलने पर जहां BSF के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंच गए, वहीं पूरे धनबाद में मातम पसर गया है। शहादत की खबर आते ही पसरा मातम घटना के बाद उनके घर समेत पूरे टुंडी में गम का माहौल है। मई 2017 में उनकी शादी गोड्डा के पोड़ेयाहाट के गांव चतरा में हुई थी। उनकी एक तीन साल की बेटी सौम्या सिंह है।घटना की सूचना बीएसएफ के पदाधिकारियों ने सोमवार की सुबह फोन पर घर के लोगों को दी। घटना के बाद उनके टुंडी निवास पर मातम पसर गया। ऐसे हुआ हादसा राजस्थान के जैसलमेर स्थित भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा ( India-Pakistan International Border) पर एक हैरान कर देने वाला हादसा हो गया है। दरअसल यहां भारतीय सेना की जैसलमेर जिले में स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज (Kishangarh Field Firing Range) में रविवार को एक हादसा हो गया। यहां मोर्टार का गोला फटने (Mortar shell exploded) से एक जवान की मौत हो गई। वहीं घटना में आठ अन्य जवान घायल हो गए। पांच साल से नहीं हो पाया है स्क्रेप बीनने का कामउल्लेखनीय है कि कुछ बम ऐसे होते हैं, जो फटने नहीं है और जमीन में दबे रह जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार 5 साल से इनके स्क्रेप बीनने का ठेका नहीं हुआ है, ऐसे में जीवित बम माइंस की शक्ल ले लेते हैं। धनबाद से कन्हैया पाण्डेय और NBT राजस्थान ब्यूरो के इनपुट


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3J1IeXT
https://ift.tt/3pebLWB

No comments