इंदौर एमपी के इंदौर कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरियंट ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन के आठ मरीज इंदौर में मिले हैं। स्वास्थय विभाग की तरफ से ...

इंदौर एमपी के इंदौर कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरियंट ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन के आठ मरीज इंदौर में मिले हैं। स्वास्थय विभाग की तरफ से शनिवार को इसे नकारा जा रहा था। वही रविवार की सुबह एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है कि इंदौर में ओमिक्रोन के आठ मरीज मिले हैं। इनमें से छह लोग ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी विदेश से लौटे थे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग में इसकी पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विदेश से करीब 3 हजार लोग इंदौर आए थे, जिसमें 26 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आठ ओमिक्रोन से संक्रमित थे, छह की छुट्टी अस्पताल से हो गई है और दो का इलाज चल रहा है। इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा था कि हमें आधिकारिक रूप से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। प्राइवेट लैब एमपी में ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए ऑथराइज्ड नहीं हैं। ओमिक्रोन को लेकर सिर्फ एनसीडीसी (नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल) ही रिपोर्ट जारी करेगी। वहीं, संभागायुक्त पवन शर्मा ने कहा कि मैं एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ऑफिस से ओमिक्रोन के संबंध में चेक करवाता हूं। सूत्रों ने बताया कि श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक जीनोम प्रयोगशाला है। इनके परीक्षण परिणामों की पुष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी की ओर से की गई है। आठ कथित ओमिक्रोन मरीजों को इलाज के लिए एसआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसआईएमएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, CSIR-IGIB के साथ अपने संवाद को साझा किया है। इसमें केंद्रीय एजेंसी के एक वैज्ञानिक कहते हैं कि एमपी के दोनों सैंपल सीक्वेंस में क्लैड 21K और वंशावली B.1.1.1.529 (BA.1) के साथ ओमिक्रोन केस दिखाया गया है। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि कोविड संक्रमित आठ विदेशी यात्रियों के सैंपल का परीक्षण किया गया है। स्थानीय प्रशासन की तरफ से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एनसीडीसी को भेजा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के रेकॉर्ड के अनुसार, आठ कथित ओमिक्रोन मरीज करीब दो सप्ताह पहले विदेश से लौटे थे। इनमें से एक 26 वर्षीय महिला तंजानिया से लौटी है, अमेरिका से 20 और 21 वर्ष के दो युवक लौटे हैं, संयुक्त अरब अमीरात से 26 और 31 वर्ष के दो युवक लौटे हैं। साथ ही घाना से एक और यूके से एक 23 वर्षीय महिला लौटी है। वहीं, सरकारी रेकॉर्ड के अनुसार इंदौर संभाग से 1103 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एनसीडीसी को भेजे गए हैं। इसके साथ ही हफ्तों बाद एमपी में शनिवार को कोविड के 42 मरीज 24 घंटे के अंदर मिले हैं। इसमें सबसे अधिक इंदौर में 22 और भोपाल में 12 मरीज मिले हैं। साथ ही पांच मरीज उज्जैन में मिले हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3pAZ34t
https://ift.tt/3qsGjDc
No comments