राजस्थान के कोटा शहर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग की खबर के बाद से कोटा प्रशासन में हड़कंप मचा है। यह फैक्ट्री कोटा - झालाव...

राजस्थान के कोटा (kota city) शहर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (Fire In Kota Factory) लगी है। आग की खबर के बाद से कोटा प्रशासन में हड़कंप मचा है। यह फैक्ट्री कोटा - झालावाड़ रोड (Kota - Jhalalwar Road) स्थित सिटी मॉल के पीछे रोड नंबर 3 पर स्थित है। आग इतनी भीषण है कि पूरी फैक्ट्री लावे की तरह जलती नजर आ रही है। कोटा नगर निगम की अग्निशमन अनुभाग (Kota Nagar Nigam Fire Brigade) की 6 दमकलें मौके पर पहुंच चुकी है। आग को काबू करने का प्रयास जारी है। फिलहाल आग बेकाबू नजर आ रही है और इस आगजनी से बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

राजस्थान के कोटा शहर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग की खबर के बाद से कोटा प्रशासन में हड़कंप मचा है। यह फैक्ट्री कोटा - झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल के पीछे रोड नंबर 3 पर स्थित है। आग इतनी भीषण है कि पूरी फैक्ट्री लावे की तरह जलती नजर आ रही है। कोटा नगर निगम की अग्निशमन अनुभाग की 6 दमकलें मौके पर पहुंच चुकी है। आग को काबू करने का प्रयास जारी है। फिलहला आग बेकाबू नजर आ रही है और इस आगजनी से बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
6 दमकलें आग बुझाने में जुटी

राजस्थान प्रदेश के कोटा जिले में शुक्रवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। कोटा नगर निगम अग्निशमन अनुभाग की 6 दमकलें आग को काबू में करने में जुटी हुई है।
भीषण आग में करोड़ों का नुकसान

आग से कोटा जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आग बेकाबू बताई जा रही है। यह आग कोटा झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल के पीछे इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नंबर 3 पर केमिकल फैक्ट्री में लगी हुई है। भीषण विकराल आग से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
लावे की तरह जल रहा केमिकल

फैक्ट्री में मौजूद केमिकल लावे की तरह जल रहा है। केमिकल फैक्ट्री के अंदर से बहकर रोड पर आने की बात की जा रही है। इस आग की चपेट में अन्य फैक्ट्रियों के भी आने की बड़ी आशंका है।
आग बुझाने सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची

कोटा का अग्निशमन अनुभाग सिविल डिफेंस की टीमों को आग बुझाने में जुट गया है। मौके पर अग्निशमन अनुभाग के उच्च अधिकारी पहुंचे हैं। फिलहाल केमिकल फैक्ट्री में आग किन कारणों की वजह से लगी है कुछ पता नहीं चल पाया है।
#BreakingNews #Rajasthan #Kota कोटा में केमिकल फैक्ट्री की आग बेकाबू। लावे की तरह जलता हुआ केमिकल सड़क तक पहुंचा।… https://t.co/QRC2rm0PsU
— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) 1640317924000
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32g4UmU
https://ift.tt/3FtFnVr
No comments