Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Meerut: सोतीगंज के कबाड़ी हाजी गल्ला की पंजाब में 100 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा! जब्‍त होगा कैंंट का बंगला

मेरठ मेरठ के सोतीगंज के कबाड़ी हाजी गल्ला की पंजाब में 100 करोड़ रुपए की संपत्ति चिह्नित की गयी है। दस्‍तावेज जुटाने के लिए मेरठ पुलिस की ...

मेरठमेरठ के सोतीगंज के कबाड़ी हाजी गल्ला की पंजाब में 100 करोड़ रुपए की संपत्ति चिह्नित की गयी है। दस्‍तावेज जुटाने के लिए मेरठ पुलिस की एक टीम पंजाब रवाना हो गयी है। बता दें क‍ि अक्‍टूबर में उत्‍तर प्रदेश सरकार 15 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। बताया जाता है कि सोतीगंज में चोरी की गाड़ियां कटवाने का काम गल्ला ने ही शुरू कराया था। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 तक खुलने वाले सोतीगंज में सभी गाड़ियों के ऑटो पार्ट्स मिल जाते हैं। दोपहिया हो या चारपहिया, यहां चोरी, पुरानी और ऐक्सिडेंट में खराब हुई गाड़ियां आती है। यह सोतीगंज मार्केट एशिया की सबसे बड़ी स्क्रैप मार्केट भी है, और हाजी गल्ला यहां के सबसे बड़े कारोबारी में से एक है। दस करोड़ रुपए के बंगले पर कब्‍जापुलिस के अनुसार पंजाब में हाजी गल्ला ने अपने रिश्‍तेदारों के नाम से भी संपत्‍त‍ि ली है। वो पैसा अपने घर पर या फिर रिश्तेदारों के यहां रखता था। अब रिश्‍तेदारों की भी जांच हो रही है। पुलिस का दावा है कि गल्ला के पांच रिश्तेदारों को वह जल्द नोटिस देंगे और उनकी संपत्ति का ब्यौरा मांगेंगे। मेरठ कैंट के बंगला नंबर-235 पर गल्ला ने अवैध कब्जा किया हुआ है जिसकी कीमत लगभग दस करोड़ रुपए बतायी जा रही है। बताया जा रहा क‍ि पुलिस इसे जब्‍त करने वाली है। इस मामले में प्रभाकर चौधरी, एसएसपी, मेरठ ने बताया क‍ि हाजी गल्ला के पास अकूत संपत्ति है। करोड़ों रुपये की संपत्ति पंजाब में होना सामने आ रहा है, जिसकी जांच करने के लिए मेरठ पुलिस जुट गई है। जल्द ही संपत्ति का पता कर जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। 65 कबाड़ियों पर गैंगस्टर के मुकदमेहाजी गल्ला और उसके बेटों समेत 65 कबाड़ियों पर गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं। 120 कबाड़ियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। कई कबाड़ी पुलिस के टारगेट पर हैं, जिन पर गैंगस्टर की कार्रवाई होनी है। 500 करोड़ से ऊपर का सालाना कारोबारसोतीगंज मार्केट में सालाना व्यापार करीब 500 करोड़ रुपये से ऊपर का माना जाता है। यहां का किंग कबाड़ी कहा जाने वाला हाजी नईम उर्फ हाजी गल्ला गिरफ्तार हो चुका है। हाजी इकबाल, हाजी आफताब, मुस्ताक, मन्नू उर्फ मईनुद़्दीन, हाजी मोहसिन, सलमान उर्फ शेर, राहुल काला, सलाउद्दीन आदि कबाड़ी प्रमुख हैं। इनके खिलाफ गाड़ी चोरी से लेकर अवैध कारोबार तक का आरोप है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3z18Wvk
https://ift.tt/32vPXg3

No comments