Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

MP Panchayat Chunav 2021 : कितने पद, मतपत्रों का रंग कैसा, कब-कब है वोटिंग... एमपी पंचायत चुनाव की पूरी जानकारी

भोपाल एमपी में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav Election News) की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता भी ...

भोपाल एमपी में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav Election News) की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में चुनाव करवाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही चुनावी कार्यक्रम को सार्वजनिक कर दिया है। अभी जिन जगहों पर पंचायत चुनाव हो रहे हैं, वहां उम्मीदवारों का कार्यकाल मार्च 2020 में ही समाप्त हो गया है। कोरोना की वजह से लगातार चुनाव टल रहे थे। इसके साथ ही मार्च 2022 में जिन सीटों पर कार्यकाल खत्म हो रहा है। उन जगहों पर भी आयोग ने चुनाव कराने का फैसला लिया है। 52 जिलों में जिला पंचायत सदस्य के 859 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके साथ ही 313 जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 6,727 पद हैं। 22,581 ग्राम पंचायत में सरपंच के चुनाव होने हैं। इसके साथ ही 3,62,754 पद पंच के हैं। एमपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। किस चरण में कितने सीटों पर चुनाव वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर तीन मार्च 2021 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। इसके अनुसार पूरे प्रदेश में कुल 3,92,51,811 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 2,02,30,095 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,90,20,672 है। अन्य मतदाता 1044 है। त्रिस्तरीय चुनाव के लिए कुल 71,398 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3,095 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 750 से अधिक है। पंचायत चुनाव के लिए कुल 4.25 लाख मतदानकर्मी नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए जिलेवार कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है। सरपंच और पंच का चुनाव बैलेट पेपर से वहीं, पंच और सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन उपरांत मतपेटी के माध्यम से और जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईवीएम के जरिए होगा। जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मत पत्र का, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफेद प्रयोग होगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात से तीन बजे तक वोटिंग होगी। वोटिंग के लिए 23 पहचान पत्रों को चिह्नित किया गया है, इनमें से किसी एक को साथ लाना अनिवार्य होगा। कहां होगी काउंटिंग वहीं, पंच और सरपंच पद की मतगणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों हेतु ईवीएम से मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। इसके साथ ही पंच और सरपंच पद के परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। कितने ईवीएम के प्रयोग पहले चरण में 26,910, दूसरे चरण में 33,657 और तीसरे चरण में 35,797 ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। वहीं, नामांकन दाखिल करने के लिए निक्षेप राशि के रूप में जिला पंचायत सदस्य को आठ हजार रुपये, जनपद पंचायत सदस्य को चार हजार रुपये, ग्राम पंचायत सदस्य को दो हजार रुपये और पंच को चार सौ रुपये देने होंगे। पूरे प्रदेश में 15,863 संवेदनशील मतदान केंद्र और 6233 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं। मतदान के दौरान किसी भी गड़बड़ी की शिकायत 0755-2551076 पर कर सकते हैं। जिला स्तर पर अलग कंट्रोल रूम बनाई जाएगी। महत्वपूर्ण तारीखें पहले और दूसरे चरण के लिए 13 दिसंबर से नामांकन की शुरुआत होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर है। वहीं, तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 30 दिसंबर है और अंतिम तारीख 6 जनवरी 2022 है। वहीं, पहले चरण के लिए छह जनवरी, दूसरे चरण के लिए 28 जनवरी और तीसरे चरण के लिए 16 फरवरी 2022 को वोटिंग होगी। पंच-सरपंच के लिए पहले चरण में मतों की गिनती 11 जनवरी को, दूसरे चरण के लिए दो फरवरी को और तीसरे चरण के लिए 21 फरवरी को होगी। वहीं, जनपद पंचायत सदस्य के सभी चरणों के परिणाम की घोषणा 22 फरवरी को है। साथ ही जिला पंचायत सदस्य के लिए परिणाम की घोषणा 23 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से की जाएगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/31ybe8d
https://ift.tt/3xWXQXm

No comments