Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Omicron in Bihar : बिहार में स्वास्थ्य पर खर्च होंगे 6 हजार करोड़ रुपये, ओमीक्रोन के खतरे के पहले फ्रंट फुट पर नीतीश सरकार

पटना बिहार में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए 6,016 करोड़ रुपये खर्च करने के सरकार के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को मं...

पटना बिहार में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए 6,016 करोड़ रुपये खर्च करने के सरकार के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को मंजूरी दे दी। 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों पर राज्य के हिस्से से केंद्र की ओर से प्रदान की जाने वाली धनराशि का उपयोग 2021-22 से 2025-26 तक पांच वित्तीय वर्षों में किया जाना है। वाल्मीकीनगर में दी गई मंजूरीनीतीश कैबिनेट ने पटना से लगभग 300 किलोमीटर दूर पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकीनगर में हुई बैठक में पंचायती राज, नगर विकास, भवन निर्माण एवं अन्य विभागों के 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की । पंचायतों में बनेंगे बढ़िया अस्पताल 6,016 करोड़ रुपये में से पंचायती राज विभाग को 4,802 करोड़ रुपये स्वास्थ्य क्षेत्र के अनुदान के रूप में दिए गए हैं, जो पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना और सुधार के लिए 2025-26 वित्तीय वर्ष तक पांच वर्षों में खर्च किए जाने हैं। शहरों का हेल्थ सिस्टम मजबूत करने की कवायदइसी प्रकार शहरी एवं आवास विभाग को राज्य के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डायग्नोस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के निर्माण पर खर्च करने के लिए 229 करोड़ रुपये दिये गये हैं। इसके अलावा, 2021-22 और 2025-26 की अवधि के दौरान शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर 984 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FzIoUt
https://ift.tt/3prFMCt

No comments