Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Patna News : जब काट नहीं पाए तो कैश भरा ATM ही ले उड़े अपराधी, पटना के अमहरा में अजब वारदात

हनुमतेश्वर दयाल, बिहटा बिहार की राजधानी पटना में जब चोर ATM को तोड़ कैश नहीं निकाल पाए तो वो पूरी मशीन ही अपने साथ ले उड़े। ये सनसनीखेज व...

हनुमतेश्वर दयाल, बिहटा बिहार की राजधानी पटना में जब चोर ATM को तोड़ कैश नहीं निकाल पाए तो वो पूरी मशीन ही अपने साथ ले उड़े। ये सनसनीखेज वारदात पटना से सटे बिहटा में अंजाम दी गई। पुलिस अब इन अज्ञात एटीएम चोरों की तलाश कर रही है। अमहरा में एटीएम मशीन ही ले उड़े चोर मामला बिहटा ब्लॉक के अमहरा गांव का है। यहीं IDBI बैंक की ब्रांच भी है। वारदात शुक्रवार की रात अंजाम दी गई। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब पौने 6 लाख रुपये थे। ATM मशीन गायब होने की खबर अमहरा गांव के लोगों ने सुबह 8 बजे के करीब पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे आईडीबीआई बैंक की अमहरा ब्रांच के मैनेजर शानू कुमार ने बाद में पुलिस में औपचारिक रपट दर्ज कराई। चोरी से पहले सीसीटीवी के तार काटे गए बिहटा थाने के एसएचओ ऋतुराज ने कहा कि एटीएम कियोस्क पर क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरा लगाया गया था। लेकिन ये साफ नहीं है कि चोरी में कितने अपराधी शामिल थे। पुलिस के मुताबिक 'घटना 1.30 बजे से 1.50 बजे के बीच हुई। अपराधियों में से एक ने सीसीटीवी के तार काट दिए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अपराधियों ने पहले मशीन के कैश सेक्शन को काटने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। बाद में उन्होंने मशीन को उखाड़ दिया और एसयूवी में लेकर भाग गए।' इससे पहले फुलवारी में इसी तरह उखाड़ा था एटीएम बैंक शाखा के प्रबंधक शानू कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उन्हें घटना की सूचना दी और फिर वो मौके पर पहुंचे तो एटीएम को गायब पाया। पिछले दो महीने में जिले में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अपराधियों के एक गैंग ने फुलवारीशरीफ इलाके में 20 लाख रुपये से भरे एक एटीएम को उखाड़ कर गायब कर दिया था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3z2jWZo
https://ift.tt/3eoLNti

No comments