धौलपुर, संतोष राजपूत प्रदेश में जहां लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं इसी बीच धौलपुर में बच्चों की मानसिकता पर पड़ने वाले...
धौलपुर, संतोष राजपूतप्रदेश में जहां लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं इसी बीच धौलपुर में बच्चों की मानसिकता पर पड़ने वाले बुरे असर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां धौलपुर जिले के सदरथाना इलाके के केवीएम स्कूल में शनिवार को पूर्व छात्र अवैध देशी कट्टा लेकर अंदर घुस गया । यही नहीं नाबालिग ने प्रिंसीपल पर जान से मारने की नीयत से फायर करने की कोशिश भी की। लेकिन फायर मिस होने के कारण कट्टा चल नहीं पाया । लिहाजा कट्टा नहीं चलने से स्कूल संचालक की जान बाल बाल बच गई। स्कूल स्टाफ ने नाबालिग बच्चे को पकड़ लिया। घटना के बाद पुलिस को प्रिंसिपल ने दी सूचनामिली जानकारी के अनुसार स्कूल में स्टूडेंट की ओर से फायर करने के संबंध में प्रिंसिपल ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने स्कूल में जाकर नाबालिग बच्चे को डिटेन कर लिया। प्रिंसिपल ने बताई- घटना की वजहस्कूल संचालक श्री भगवान ने बताया की पूर्व में छात्र 9 वीं क्लास तक पड़ा था। उसकी एक साल पहले टीसी काट दी थी। टीसी काटने के बाद पहले भी छात्र तलवार लेकर स्कूल संचालक को धमका कर गया था,लेकिन आज फिर वो स्कूल में अवैध हथियार को लहराते हुए अंदर आ गया। अवैध हथियार को देख बच्चो व स्कूल स्टाफ में अफरा तफरी मच गई। नाबालिग ने स्कूल संचालक पर तीन बार फायर करने की कोशिश की, लेकिन तीनों बार फायर मिस होने के कारण कट्टा चल नहीं सका। कट्टा नही चलने के कारण नाबालिग भागने लगा था, तभी स्कूल स्टाफ ने नाबालिग को भागते हुए पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी गई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xVvCfL
https://ift.tt/3omFNH2
No comments