अर्जुन अरविंद, कोटा राजस्थान प्रदेश के 4 जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत...

अर्जुन अरविंद, कोटा राजस्थान प्रदेश के 4 जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत लगाए हुए है। लेकिन टिकट वितरण को लेकर पार्टी के भीतर ही विरोध भी झेलना पड़ रहा है। ताजा मामला कोटा से है। यहां कोटा देहात अध्यक्ष ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी की निवर्तमान कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सरोज मीणा ने एनबीटी से बातचीत में अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने कहा कि पीपल्दा विधानसभा के विधायक रामनारायण मीणा कांग्रेस पार्टी के तानाशाह मोदी हैं। सरोज मीणा में गुरुवार को अपना त्याग पत्र लिखा और उसे राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नाम भेज दिया। सरोज मीणा ने अपने त्याग पत्र में लिखा कि 'कोटा जिले के पंचायत राज चुनाव में पार्टी अध्यक्ष की अनदेखी, ब्लाक अध्यक्ष की टिकटों के वितरण में अनदेखी करने के कारण मैं कोटा देहात कांग्रेस के आज त्यागपत्र देती हूं। अभी होने वाले चुनाव में बोर्ड बनाने की जिम्मेदारी अब मेरी नहीं है। मैं आम कार्यकर्ता बन कर पार्टी का कार्य करती रहूंगी।' सरोज मीणा ने कहा कि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के टिकट के सिंबल सीधे विधायक के जरिए दिए जा रहे हैं। जबकि पिछले 5 सालों से वे खुद जिले में पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई हैं। सरोज मीणा ने कहा कि जिन पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट मिलना चाहिए था उन्हें विधायक ने तानाशाही होकर दरकिनार किया है। विधायक ऐसे लोगों को टिकट दे रहे हैं जो बाहर से हैं, रिटायर्ड अधिकारी हैं। देहात जिले में संगठन कई नजर नहीं आ रहा है। सरोज मीणा ने कहा कि पीपल्दा विधायक पार्टी कैसे विधायक हैं जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही या तो जेल भेजने का काम कर रहे हैं या थाने में।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZPRnRJ
https://ift.tt/3IiJOEe
No comments