Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

TET पेपर लीक मामले में योगी सरकार का बड़ा ऐक्‍शन, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अरेस्‍ट

अभय सिंह राठौर, लखनऊ यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में यूपी STF ने बड़ी कार्रवाई की है। पहली बड़ी गिरफ्तारी करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी...

अभय सिंह राठौर, लखनऊ यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में यूपी STF ने बड़ी कार्रवाई की है। पहली बड़ी गिरफ्तारी करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी को अरेस्ट कर लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेपर लीक मामले को लेकर ऐक्शन मोड में चल रहे हैं। यूपी एसटीएफ ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। UPTET की परीक्षा शांतिपूर्ण, नकलविहीन और सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय पर थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया। उनके खिलाफ यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की व्यवस्था न संभाल पाने और प्रथम दृष्टया गोपनीयता न बरतने के मामले में कार्रवाई की गई है। वहीं, परीक्षा निरस्त होने के बाद यूपी सरकार ने एक महीने बाद पुनः परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था। इसको लेकर अब सरकार का लक्ष्य है कि की परीक्षा को दिसंबर महीने के अंत तक करा ली जाए। जानकारी के मुताबिक, दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दोबारा परीक्षा कराई जा सकती है। पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई बता दें कि बीते 28 नवंबर को प्रदेश स्तर पर दो पालियों में UPTET की परीक्षा होनी थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही गाजियाबाद, मथुरा और बुलंदशहर से सोशल मीडिया पर पेपर के लीक होने की खबर आने लगी। आनन-फानन में UPTET 2021 परीक्षा को निरस्त कर दिया गया। वहीं, यूपी एसटीएफ को जांच सौंप दी गई। एसटीएफ ने अलग-अलग जगहों से ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए इस मामले जुड़े में अबतक 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3d4cS4f
https://ift.tt/3DmUgat

No comments