रोहित त्रिपाठी, बिजनौर बिजनौर में सिंचाई खंड विभाग की ओर से बनाई गई सड़क के शुभांरभ के वक्त अजीबोगरीब घटना हुई। जैसे ही विधायक ने सड़क प...

रोहित त्रिपाठी, बिजनौर बिजनौर में सिंचाई खंड विभाग की ओर से बनाई गई सड़क के शुभांरभ के वक्त अजीबोगरीब घटना हुई। जैसे ही विधायक ने सड़क पर नारियल फोड़ने के लिए पटका, नारियल तो टूटा नहीं लेकिन सड़क जरूर टूट गई। तमतमाई विधायक अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गईं। डीएम ने सड़क निर्माण कार्य में घोटाले के आरोप की जांच के लिए टीम गठित की है। मामले की जांच जारी है। दरअसल हलदौर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा अजीजपूरा में के कोटे से सिंचाई खंड विभाग की ओर से नहर की पटरी पर 7.5 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। सड़क का कार्य महज 700 मीटर ही पूरा हुआ था और विभाग में सड़क का शुभारंभ कराने के उद्देश्य से विधायक को निमंत्रण भेज दिया। धरने पर बैठ गईं विधायक उधर सदर विधायक सुची चौधरी भी अपने लाव लश्कर के साथ शुभारंभ करने मौके पर पहुंच गई। शुभारंभ के लिए जैसे ही उन्होंने सड़क पर नारियल पटका तो नारियल टूटने की जगह सड़क टूट गई। नारियल से सड़क टूटने के बाद सुची चौधरी आग बबूला हो गई और विभाग के कर्मचारियों पर घटिया सामग्री और घोटाले का आरोप लगाते हुए वहीं पर धरने पर बैठ गईं। डीएम ने जांच के दिए आदेश सूचना पर डीएम उमेश मिश्रा ने तत्काल एक जांच टीम गठित की और विधायक को अच्छी सामग्री लगाकर सड़क का निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। फिलहाल बिजनौर जिला अधिकारी उमेश कुमार की ओर से गठित की गई टीम मामले में जांच कर रही है। विधायक सुची चौधरी ने जिला प्रशासन से घोटाले में शामिल सभी लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3omIyby
https://ift.tt/3dja1o7
No comments