Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सिर्फ कैश पर भरोसा, बिहार के 'पीयूष जैन', 30 अफसरों से 600 करोड़ की ब्लैक मनी जब्त

पटना कानपुर वाले पीयूष जैन...नाम ही काफी है। वैसे एक दुबेजी भी हुआ करते थे। वो भी खुद को कानपुरवाला कहा करते थे। अब जैन साहब मिले हैं। वै...

पटना कानपुर वाले पीयूष जैन...नाम ही काफी है। वैसे एक दुबेजी भी हुआ करते थे। वो भी खुद को कानपुरवाला कहा करते थे। अब जैन साहब मिले हैं। वैध और अवैध का हिसाब-किताब लगाना सरकारी एजेंसियों का काम है। मगर इतने नोट मिले कि अफसरों को पहली बार पैसे नहीं कमाने का अफसोस नहीं हुआ बल्कि माथा खराब हो गया। अब बिहार में नीतीश सरकार वैसे लोगों की पोल-पट्टी खोल रही है, जो खुद को 'पीयूष जैन' से कम नहीं समझते हैं। 30 अफसरों के करप्शन पर प्रहार बिहार की नीतीश सरकार ने करप्शन को लेकर एजेंसियों को लगा रखा है। इनमें आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) और विजिलेंस भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। पिछले छह महीने में करीब 30 अफसरों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर 600 करोड़ से अधिक की ब्लैक मनी पकड़ी गई। हाल में ही हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के पटना, हाजीपुर और मोतिहारी में निगरानी की टीम ने 11 दिसंबर को छापेमारी की थी। इनके पास से एक करोड़ 76 लाख रुपए नकद मिले थे। 22 साल में 7 पुश्तों तक की कमाई 22 साल की नौकरी में दीपक कुमार शर्मा ने सात पुश्तों के खाने तक की संपत्ति कमा दी थी। 17 दिसंबर को स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के ठिकानों पर छापेमारी की। अकूत संपत्ति इनके पास से भी मिला। वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर अजय कुमार सिंह के घर से 95 लाख कैश मिले। सोना-चांदी, जमीन-जायदाद में जब पैसे को खपा नहीं पाए तो घर में रखने लगे। सिपाही के आगे अफसर भी फीका बिहार में शराब और बालू में खूब अवैध कमाई हुई है। ब्लैक मनी को जमीन खरीदने में खपाया गया। लिहाजा तीनों विभागों में काम करनेवाले क्लर्क से लेकर अफसरों तक ने जमकर नोट छापा है। पुलिसवाले तो हाई रिस्क लेकर भी नोट पीट रहे हैं। सिपाही रहे बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के यहां छापेमारी में आय से 544 प्रतिशत अधिक की संपत्ति मिली।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FN6UBs
https://ift.tt/3sLNclX

No comments