विशेष संवाददाता, नई दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन मार्च-अप्रैल में होंगे। यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन ब्...

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन मार्च-अप्रैल में होंगे। यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन ब्रांच ने सभी कोर्सेज के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जनवरी रखी है। एग्जामिनेशन के मोड के बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है। कोविड की स्थिति देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा। डीयू के एग्जामिनेशन ब्रांच ने यूनिवर्सिटी के सभी सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा/ एडवांस्ड डिप्लोमा/ इंटेंसिव डिप्लोमा/ इंटेंसिव एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्सेज के स्टूडेंट्स को जानकारी दी है कि उनके अकैडमिक ईयर 2021-22 के एग्जामिनेशन मार्च/अप्रैल 2022 में होंगे। ये सेमेस्टर और एनुअल दोनों ही मोड के स्टूडेंट्स है। इसके लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जनवरी तय की गई है। एग्जामिनेशन ब्रांच ने सभी फैकल्टी/ डिपार्टमेंट/ कॉलेज को कहा है कि स्टूडेंट्स के एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के बाद 2 फरवरी तक इन्हें वेरिफाई करें। स्टूडेंट्स अपने एग्जामिनेशन फॉर्म ऑनलाइन स्टूडेंट पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं। उन्हें अपनी फैकल्टी/ डिपार्टमेंट/ कॉलेज की ओर से दिए गए फीस लिंक में जाकर ऑनलाइन फीस भरनी होगी। एग्जामिनेशन ब्रांच ने कहा कि फॉर्म भरने के बाद, स्टूडेंट इसका प्रिंटआउट भी निकालकर रख लें। फैकल्टी/ डिपार्टमेंट/ कॉलेज से फॉर्म चेक होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए है। किसी भी तरह की शिकायत या उलझन के लिए स्टूडेंट्स को उनके फैकल्टी/ डिपार्टमेंट/ कॉलेज में संपर्क करने की सलाह दी गई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3K7H4KZ
https://ift.tt/3riXgAA
No comments