पटना बिहार में मकर संक्रांति पर सुबह-सुबह ही सूर्यदेव ने दर्शन दे दिए। लेकिन इस धूप में भी कनकनी का अहसास दिखा। जाहिर है कि ठंड में बारिश...
पटना बिहार में मकर संक्रांति पर सुबह-सुबह ही सूर्यदेव ने दर्शन दे दिए। लेकिन इस धूप में भी कनकनी का अहसास दिखा। जाहिर है कि ठंड में बारिश का असर दिखना ही था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखें तो यही लग रहा है कि 2021 की तरह ही इस साल भी मकर संक्रांति के बाद ठंड रिटर्न हो जाएगी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था कि बारिश के दो दिन बाद जैसे ही मौसम एकदम साफ होगा, रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जायेगी। उसके बाद बिहार में फिर शीतलहर चलनी शुरू हो सकती है। इस दौरान धुंध यानि कोहरा भी फिर से परेशानी बढ़ा सकता है। रात के तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र पटना की अधिकारी आरती गुप्ता के मुताबिक 'राज्य में सतह से 1.5 किलोमीटर तक पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है। ये अगले दो दिन तक बना रहेगा। इसके चलते रात के तापमान में अगले दो दिन तक 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। इस दौरान राज्य में कोहरा भी रहेगा। लेकिन आसमान सामान्यत साफ रहेगा।' फसल को हुआ बेमौसम बारिश से नुकसान हालांकि बेमौसम बारिश ने किसानों को नुकसान पहुंचा दिया है। बुधवार को बारिश औप ओला गिरने के चलते खेत में लगी आलू और तिलहन फसलों के नुकसान की खबर आई है। पटना, गया, नवादा और औरंगाबाद के किसानों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। रबी की फसल के शुरुआती दौर में ही बारिश ने थोड़ा-बहुत असर तो डाल ही दिया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rk4Drd
https://ift.tt/3qt1juE
No comments