Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी नौकरी के लिए उम्र सीमा 32 से बढ़ाकर 38 साल की!

भुवनेश्वर की सरकार ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए अधिकतम उम्र सीम...

भुवनेश्वर की सरकार ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 साल से बढ़ाकर 38 साल () कर दी है। सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग में इस पर मुहर लग गई है। सरकार का यह फैसला 2021 में आए भर्ती विज्ञापनों और 2022, 2023 में आने वाले भर्ती विज्ञापनों पर लागू होगा। दरअसल कोरोना के चलते देशभर के कई भर्ती एग्जाम में देरी हो रही है। कमोबेश यही हाल ओडिशा में भी है, जहां कोविड के चलते कई अभ्यर्थी एग्जाम में नहीं बैठ गए और उम्र सीमा निकल गई। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए सरकार का यह फैसला एक संजीवनी की तरह है। मुख्यमंत्री पटनायक ने बताया, इस फैसले की जरूरत क्यों पड़ी?राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना और अन्य कारणों के चलते सरकारी सेवाओं के एग्जाम में देरी हो रही है। अभ्यर्थियों की उम्र बढ़ जाती है और उन्हें एग्जाम में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाता। इसी को देखते हए फैसला लिया गया कि 2021, 2022 और 2023 में निकलने वाली सरकारी भर्तियों में सामान्य वर्ग के 38 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे। रिजर्व कैटिगरी के कैंडिडेट्स को पहले की तरह अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। रिजर्व कैटिगरी के कैंडिडेट्स को बड़ी राहतरिजर्व कैटिगरी के कैंडिडेट्स को पहले की तरह अधिकतम आयु सीमा पर राहत मिलती रहेगी। नए नियम के मुताबिक एससी-एसटी और एसईबीसी कैंडिटे्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 साल (38+5), महिलाओं के लिए 43 साल (38+5), सामान्य PwD कैंडिडेट्स के लिए 48 साल (38+10) और एससी/एसटी/एसईबीसी PwD कैंडिटे्स के लिए 53 साल (38+10+5) कर दी गई है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3GjntFe
https://ift.tt/3zYY3L3

No comments