Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

नोएडा में नाइट कर्फ्यू के बीच चल रही थी मुजरा पार्टी, पुलिस छापेमारी में विदेशी महिला समेत 36 अरेस्‍ट

ग्रेटर नोएडा बढ़ते कोरोना मामलों के बीच ग्रेटर का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी पड़ताल के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी होटलों का जायजा ल...

ग्रेटर नोएडा बढ़ते कोरोना मामलों के बीच ग्रेटर का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी पड़ताल के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी होटलों का जायजा ले रहे थे। जब ये टीम सिग्मा-1 स्थित होटल में पहुंची तो पता चला कि वहां बेसमेंट में मुजरा पार्टी हो रही है। वे भी इसमें शामिल हो गए और वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बुधवार देर रात वहां चल रही मुजरा पार्टी में शराब परोसी जा रही थी। लोग लड़कियों पर पैसा उड़ा रहे थे। इस पार्टी का आयोजन एक पेंट कंपनी ने नए साल पर अपने डीलरों के लिए किया था। इस पार्टी का तार एक और होटल से जुड़ा था। पुलिस ने वहां भी छापा मारा। पुलिस ने दोनों होटलों के संचालक, देह व्यापार में लिप्त विदेशी मूल की महिला और 5 लड़कियों समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। विदेशी महिला समेत 36 लोग गिरफ्तार तेजी से बढ़ती कोरोना महामारी को रोकने के लिए बंदिशें बढ़ाई जा रही हैं। नाइट कर्फ्यू अब 10 बजे से लागू हो गया है। इन सब से बेपरवाह कुछ लोग ग्रेनो के दो होटलों में देर रात तक मुजरा पार्टी कर रहे थे। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि सिग्मा-1 स्थित पर्ल नेस्ट होटल व स्वीट्स रेजिडेंसी में मुजरा पार्टी होने की सूचना बीटा-2 कोतवाली पुलिस को लगी थी। पुलिस ने तुरंत टीम तैयार कर छापेमारी की। पुलिस पहुंची तो पर्ल नेस्ट होटल के बेसमेंट में मुजरा पार्टी चल रही थी। यहां लोग शराब पीते हुए लड़कियों पर रुपये उछाल कर नाच रहे थे। पुलिस ने मौके से 1,30,500 रुपये, शराब की बोतलें, म्यूजिक सिस्टम व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। वहां से 3 लड़कियों समेत 25 अन्य लोग को गिरफ्तार किया। इसके अलावा स्वीट्स रेजिडेंसी से 3 व्यक्ति और 2 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। हर साल होती है ये मुजरा पार्टी बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित अनुज निवासी दनकौर और अमित कुमार मित्तल निवासी दादरी का स्वीट्स रेजिडेंसी होटल है। दोनों ने होटल में हरियाणा के ब्रोकर लकी, शिवा के माध्यम से लड़कियों को देह व्यापार के लिए बुलाया था। अमित मित्तल की पहचान सेक्टर स्थित पर्ल नेस्ट होटल के मैनेजर रोहित सिसोदिया (बागपत) व होटल मालिक निशांत चौहान (गाजियाबाद) से थी। यह पार्टी आधार श्री पेंट कंपनी ने अपने डीलर, सब डीलर व कस्टमर को लुभाने के लिए की थी। पार्टी न्यू ईयर पर होनी थी लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते नहीं हो सकी। इस पार्टी में पेंट डीलर, गाड़ियों के ड्राइवर, खरीदार मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस तरह की पार्टी हर साल आयोजित होती थी, लेकिन हर बार अलग-अलग शहर में होती थी। इस छापेमारी के बाद पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए थाने आने वालों का जमावड़ा लग गया। अधिकारियों के फोन घनघनाते रहे। थाने पहुंचे लोग जिले के विभिन्न कस्बों रबूपुरा, दनकौर, ककौड़ के थे। जुड़े हैं दोनों होटलों के तार होटल मालिक रोहित सिसोदिया के माध्यम से सारी लड़कियां अमित कुमार मित्तल ने बुलवाई थीं। 3 लड़कियां पर्ल नेस्ट होटल में मुजरा कर रही थीं और 2 स्वीट रेजिडेंसी होटल में जाने वाली थीं। पुलिस ने छापा मारकर होटल संचालक, 2 लड़कियों समेत 5 को पहले गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर पर्ल नेस्ट होटल के मैनेजर रोहित सिसोदिया व उसके दो अन्य साथी संदीप (इटावा) व अमित (बदायूं) को गिरफ्तार करते हुए होटल के बेसमेंट में चल रही मुजरा पार्टी में 3 लड़कियों समेत 25 अन्य को गिरफ्तार किया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rek2cX
https://ift.tt/3t5L7Sa

No comments