Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

5 दिन के बच्चे को ब्रेन हैमरेज, IGIMS में चौंकाने वाले मामले से डॉक्टर भी हैरान

पटना राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान () में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 5 दिन के बच्चे को ब्रेन हैमरेज के बाद...

पटना राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान () में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 5 दिन के बच्चे को ब्रेन हैमरेज के बाद गुरुवार रात भर्ती कराया गया। नवजात बच्चे को ब्रेन हैमरेज (Bihar ) की जानकारी के बाद डॉक्टर और विशेषज्ञ भी हैरान हैं। आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने कहा कि यह बेहद दुर्लभ मामला है और इस पर रिसर्च की जरूरत है। IGIMS के अधीक्षक बोले- ये दुर्लभ मामला, रिसर्च की जरूरतपटना IGIMS के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया, 'बच्चे का जन्म पूर्णिया में हुआ था। जन्म के 12 घंटे बाद वह जोर-जोर से रोने लगा। उसके माता-पिता उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां बच्चे को दौरा पड़ा। फिर उन्हें IGIMS रेफर कर दिया गया।' उन्होंने आगे कहा कि बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसका ब्लड टेस्ट और सीटी स्कैन किया गया है। डॉ. मनीष मंडल ने बताया कैसी ही बच्चे की तबीयतडॉ. मंडल ने बताया कि सीटी स्कैन रिपोर्ट ने हमें चौंका दिया क्योंकि बच्चे के दिमाग में खून का थक्का जम गया था। उसकी ब्लड रिपोर्ट में बेहद कम प्लेटलेट्स दिखाई दिए। उसे तुरंत आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दवाएं दी गईं और प्लेटलेट्स भी चढ़ाए गए। अलग-अलग विभागों के डॉक्टरों की टीम कर रही इलाजडॉ. मंडल ने कहा, बच्चे के इलाज के लिए अलग-अलग विभागों के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है। जो लगातार बच्चे की जांच में जुटी हुई है। प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ और पीएमसीएच में बाल रोग विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ निगम प्रकाश नारायण ने कहा कि ऐसा बेहद दुर्लभ परिस्थिति में ही होता है। उन्होंने बताया कि ऐसा Coagulation Defect या Angiomatous Malformation के कारण हो सकता है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3f4rm4Y
https://ift.tt/3zBnq5f

No comments