चंडीगढ़ बीजेपी में शामिल होने के ठीक छह दिन बाद, पंजाब के विधायक बलविंदर सिंह लाडी ने भगवा पार्टी से नाता तोड़ लिया। वह फिर से कांग्रेस म...

चंडीगढ़ बीजेपी में शामिल होने के ठीक छह दिन बाद, पंजाब के विधायक बलविंदर सिंह लाडी ने भगवा पार्टी से नाता तोड़ लिया। वह फिर से कांग्रेस में लौट आए हैं। लाडी ने सोमवार को कहा कि वह रविवार की रात कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में कांग्रेस में लौट आए। कांग्रेस में शामिल होने के बाद लाडी ने कहा कि बीजेपी में जाना बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा कि केंद्र के तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद बीजेपी के ग्राफ का आकलन करते हुए गलत फैसला लिया था। लाडी ने बताया,'कुछ गलत अनुमान था। मुझे लगा कि विवादास्पद कानून वापस लेने के बाद बीजेपी को जनता का समर्थन मिलेगा और वह सरकार बनाएगी। इससे मैं अपने क्षेत्र में विकास कार्य करा सकूंगा। इसलिए मैंने कदम उठाया था जो कि गलत निकला।' 28 दिसंबर को बीजेपी में हुए थे शामिल श्री हरगोबिंदपुर के विधायक लाडी कादियां के विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा के साथ 28 दिसंबर को नई दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए थे। दोनों विधायक केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे। उनके साथ ही मंगलवार को अकाली दल के पूर्व विधायक गुरतेज सिंह, कमल बख्शी, मधु, जगदीप सिंह धालीवाल, बूटा सिंह धालीवाल, जरनैल सिंह, प्रवीण देओल, प्रदीप सिंगला, विक्की मंगला, गुलशन कुमार, जगजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा और क्रिकेटर दिनेश मोंगिया भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। लाडी का जोड़ घटाव विधायक बलविंदर सिंह लाडी श्री हरगोबिंदपुर से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं। चर्चा थी कि बीजेपी उन्हें वहीं से उम्मीदवार बना सकती है। श्री हरगोबिंदपुर रिजर्व क्षेत्र है और इलाके में बीजेपी का कोई खास आधार नहीं है। साथ ही लाडी इस क्षेत्र के बारे में अच्छी तरह से परिचित भी हैं। कहा जा रहा था कि टिकट के आश्वासन पर ही लाडी बीजेपी में गए थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sTQPWZ
https://ift.tt/32Z9iGA
No comments