Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बालू कांड में ऐक्शन : बूढ़ा राय, कल्लू राय समेत 7 बालू माफियाओं की कुर्की, घर के खिड़की दरवाजे तक उखाड़ ले गई टीम

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में बालू माफियाओं पर कानून का हथौड़ा चलना शुरू हो गया है। इसके तहत शनिवार को कुख्यात बालू माफिया विदेशी राय ...

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में बालू माफियाओं पर कानून का हथौड़ा चलना शुरू हो गया है। इसके तहत शनिवार को कुख्यात बालू माफिया विदेशी राय सहित सात आरोपितों के घरों की कुर्की की गयी। इस दौरान विदेशी राय, बूढ़ा राय, कल्लू राय फनी बिंद, भगवती बिंद और रामनाथ बिंद सहित सात आरोपितों के घर की कुर्की की गयी। घर कुर्क करते समय भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी और भोजपुर पुलिस ने यह जताने का प्रयास किया कि कानून सबके लिए बराबर है और जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपित कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरियां गांव के रहने वाले हैं। पिछले साल जून में हुई हत्या के एक मामले में सभी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गयी। इनमें विदेशी राय इसी साल बीते 21 जनवरी को कमालुचक बालू घाट पर गोलीबारी और दोहरे हत्याकांड में भी नामजद आरोपित है। इस कांड में अभी तक सभी आरोपित फरार चल रहे हैं जिसके कारण कोर्ट से अनुमति लेकर पुलिस ने निर्गत करा कर घर की कुर्की करना शुरू कर दिया। एसपी विनय तिवारी ने कुर्की की जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गयी है। कोर्ट की ओर से जारी इश्तेहार चिपकाया जाने के बाद भी आरोपितों की ओर से सरेंडर नहीं किया गया था। इसके बाद कोर्ट की ओर से कुर्की का आदेश जारी किया गया। जानकारी के अनुसार मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शनिवार को कोईलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई की गयी। घंटों चली कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपितों के घरों के सभी सामान जब्त कर लिया। इस खिड़की और दरवाजे तक भी उखाड़ लिये गये। पुलिस के अनुसार जून 2021 में अवैध बालू खनन के विवाद में राजापुर में एक युवक की हत्या कर दी गयी थी। उसमें सातों आरोपितों का नाम आया था। इसके बाद से ही सभी फरार चल रहे थे। उसी मामले में कुर्की की कार्रवाई की गयी है। दोहरे हत्याकांड में भी विदेशी राय व सत्येंद्र पांडेय गिरोह पर लटकी कुर्की की तलवार और उसमें भी पुलिस कुर्ती की तैयारी में जुट गई है करीब एक साल पुराने हत्याकांड के बाद बालू माफिया विदेशी राय के खिलाफ अब दोहरे हत्याकांड में भी कुर्की की तलवार लटक रही है। इस मामले में उसके प्रतिद्वंद्वी सत्येंद्र पांडेय और उसके गिरोह के कुछ सदस्यों की भी कुर्की की जायेगी। इसे लेकर भी पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है। माना जा रहा है कि एक से दो दिन में दोहरे हत्या कांड में भी इश्तेहार और कुर्की का वारंट मिल जायेगा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी वारंट मिल गया है। इश्तेहार और कुर्की का वारंट भी एक-दो रोज में मिल जाने की उम्मीद है। 21 जनवरी की दोपहर कोईलवर थाने के राजपुर-कमालुचक दियारे में स्थित बालू घाट पर कब्जे को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई थी। उसमें दो लोगों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी थी। मृतकों में शहर के जज कोठी मोड़ स्थित एक गोल्ड लोन कंपनी के स्टाफ दुर्गेश कुमार और बालू घाट के मुंशी संजीत कुमार थे। इसे लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पहली प्राथमिकी मृतक के परिजन के बयान पर की गयी थी। उसमें 25 नामजद और 30 से 35 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया था। दूसरा केस पुलिस के बयान पर किया गया था। उसमें सत्येंद्र पांडेय और विदेशी राय गिरोह के सदस्यों को आरोपित किया गया है। उसमें 28 बालू माफियाओं को नामजद किया गया है, जबकि 30 से 35 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है। इसमें अब तक सिर्फ दो आरोपितों को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य सभी फरार चल रहे हैं। भोजपुर जिले में सोन के सुनहरे रेत का धंधा इतना फल फूल रहा है की इसके लिए अब लोग एक दूसरे की जान लेने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं और सोन नदी का या पीला सोना गैंगवार का सबब बनता जा रहा है तभी तो हर रोज इसको लेकर बालू माफियाओं के बीच बंदूके गरजते रहती हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/vNK72RmU0
https://ift.tt/N5HE148R6

No comments