मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर में रविवार को सैकड़ों युवकों ने कैंडल मार्च निकाला और संग्रामपुर थाने के पुलिस अधिकारियों के खिल...

मोतिहारीपूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर में रविवार को सैकड़ों युवकों ने कैंडल मार्च निकाला और संग्रामपुर थाने के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और आदित्य कुमार हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। अमृतसर में तैनात भारतीय वायु सेना में एक जूनियर वारंट ऑफिसर (JWO) आदित्य कुमार ऊर्फ आलोक कुमार की उनके पैतृक गांव में रॉड घोंपकर हत्या कर दी गई थी। एयरफोर्स अधिकारी मर्डर केस में SIT बनाई गई प्रदर्शन में शामिल युवक रोहुआ चौर (जल निकाय) में चल रही 50 से अधिक अवैध देशी शराब फैक्टरियों को तत्काल नष्ट करने की भी मांग कर रहे थे। शुक्रवार को जिले के सग्रामपुर थाना क्षेत्र के घुसवार नहर के समीप अपने खेत में देशी शराब ले जा रहे वाहन की आवाजाही का विरोध करने पर JWO आदित्य की हत्या कर दी गई थी। पहले पुलिस ने इसे जमीन विवाद का मामला बताया था लेकिन पिता की FIR और मीडिया में खबर के आने के बाद कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई। पूर्वी चंपारण के एसपी कुमार ने बताया कि वायुसेना अधिकारी की बेरहमी से हत्या के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अरेराज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। शराब माफिया ने की एयरफोर्स अफसर की हत्याये कांड शुक्रवार की रात का है। बताया जाता है कि करीब एक महीने पहले छुट्टी पर घर आये एयर फोर्स के 40 वीं विंग के अधिकारी आदित्य कुमार अपने गांव संग्रामपुर के तिवारी टोला में थे। शराब माफिया के लोग गांव में उनकी सरसों के खेत में ही जबरन सड़क बना रहे थे। आदित्य ने इसका विरोध किया जिसके बाद अवैध शराब कारोबारी झुंड में उनपर टूट पड़े और उनके पिता रिटायर्ड टीचर चंद्रेश्वर तिवारी के सामने ही आदित्य के सीने में लोहे की रॉड घोंप दी। शराब की खेप ले जाने के लिए किया जा रहा था जमीन पर कब्जा- पिताइसके बाद मौके पर ही एयरफोर्स ऑफिसर आदित्य ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण परिवार वालों के साथ किसी तरह से आदित्य कुमार को मोतिहारी सदर अस्पताल ले आए लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब मृतक के पिता की तरफ से दर्ज कराई गई FIR से ये खुलासा हुआ है कि एयरफोर्स अफसर की हत्या शराब कारोबारियों ने की है। FIR में 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। मृतक के पिता का आरोप है कि उनके खेत के जरिए ही शराब की खेप गांव में लाई और बाहर ले जाई जाती थी। इसी के लिए शराब माफिया उनके खेत में ही जबरिया सड़क बना रहा था। पिता ने की शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी की मांगएयर फोर्स अधिकारी आदित्य के के पिता ने शराब कारोबार पर रोक लगाने के साथ अपने बेटे के हत्यारे शराब माफिया की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं इसी बीच एयर फोर्स के अधिकारियों की जांच टीम गोरखपुर से आदित्य कुमार के गांव पहुंच गई और अपनी जांच शुरू कर दी। उधर जिले के एसपी कुमार आशीष इस मामले को जमीन विवाद से जुड़ा बता रहे हैं। आरोप तो ये भी है कि वारदात के चार घंटे बाद भी संग्रामपुर थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/34pb1pp
https://ift.tt/3f51sxV
No comments