नागेन्द्र नारायण, बगहा बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक शावक (बाघ के बच्चे) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बाघों क...

नागेन्द्र नारायण, बगहा बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक शावक (बाघ के बच्चे) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बाघों की गणना के दौरान ट्रैप कैमरा से की जा रही मॉनिटरिंग के साथ महज चार महीने में लगातार तीसरे बाघ की मौत ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है। बुधवार को बाघ शावक शव वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के कालेश्वर के पास भारत नेपाल सीमा पर मिला। पिछली गणना के अनुसार, अब VTR में 43 वयस्क और 7 शावक बाघ बचे हैं। बाघों से आपसी संघर्ष में मौत की आशंका जिस बाघिन की मौत हुई है, वह मात्र 8 महीने की शावक है। VTR के क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय ने शव मिलने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जहां पर शावक की मौत हुई है, वहां से कुछ ही दूरी पर बाघों को ट्रैक करने के लिए कैमरा लगाया गया है। उसकी मेमोरी चेक करने पर एक बाघ और बाघिन को देखा गया। बाघ के बच्चे के माथे और गले पर जख्म- निदेशक वन संरक्षक हेमकांत राय ने बताया कि किसी बाघ ने ही शावक पर हमला बोल दिया होगा। शावक के गले और माथे पर गहरा जख्म है। उन्होंने आशंका जताई कि आपसी संघर्ष में शावक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम सुबह कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। 8 महीने की थी मादा शावकVTR के निदेशक सह मुख्य वन संरक्षक हेमकांत राय पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शावक के शव को सुरक्षित पाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि 'दो दिन पहले इसकी मौत की संभावना है। मृत शावक के शरीर पर कोई भी जख्म या चोट का निशान फिलहाल नहीं दिख रहा है। सिर्फ गले और सिर पर दांत के निशान है। शावक की उम्र करीब 8 माह के आसपास है। उसके अभी दूध के भी दांत नहीं टूटे हैं।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zytdsc
https://ift.tt/3G5wZfg
No comments