Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सीएम आवासों में कोरोना का डेरा! बंगला बदलने की तैयारी में नीतीश तो हेमंत की पत्नी पॉजिटिव, गहलोत और उनके बेटे संक्रमित

पटना/रांची/जयपुर देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। डॉक्टरों से लेकर नेता तक कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बिहार, झारखंड और राज...

पटना/रांची/जयपुर देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। डॉक्टरों से लेकर नेता तक कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बिहार, झारखंड और राजस्थान का मुख्यमंत्री आवास भी अछूता नहीं है। पटना सीएम आवास के दर्जनों स्टाफ तो झारखंड में सीएम हेमंत का परिवार कोरोना संक्रमित है। जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत और उनके बेटे के साथ मुख्यमंत्री आवास के 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। को दूसरे बंगले में शिफ्ट करने की तैयारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दूसरा घर तैयार हो रहा है। सीएम आवास के 32 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। सीएम आवास के लगभग सभी कर्मचारी कोरोना के चपेट में हैं। अलग-अलग जगहों पर उनका इलाज किया जा रहा है। अब कहा जा रहा है कि हालात नहीं संभले तो नीतीश कुमार को किसी दूसरे बंगला में शिफ्ट कर दिया जाएगा। 7 सर्कुलर रोड को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए तैयार किया जा रहा है। जिससे, मुख्यमंत्री सुरक्षित तरीके से वहां रह पाएं। नीतीश ने 2014 में जब इस्तीफा दिया था तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से 7 सर्कुलर रोड को अपना नया ठिकाना बनाया था। दो दिन पहले नीतीश कुमार के सेक्रेटरी अनुपम कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। बिहार के सियासी गलियारे में भी कोरोना पसर चुका है। नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री भी संक्रमित हैं। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू के साथ दूसरी सख्तियां लागू कर दी गई है। झारखंड में सीएम हेमंत की पत्नी और साली को कोरोना झारखंड में मुख्यमंत्री आवास तक कोरोना का खतरा पहुंच गया है। सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और उनके दो बच्चों के साथ-साथ सीएम हाउस के 16 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें चपरासी, ड्राइवर, गार्ड और रसोइया शामिल है। सीएम आवास के कुल 62 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 16 पॉजिटिव पाए गए। हालांकि सीएम हेमंत सोरेन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने मीडिया को बताया कि सभी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं, इसलिए सभी को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनका परिवार और बॉडगार्ड समेत 13 लोगों का सैंपल लिया गया था। इनमें से सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, दोनों बच्चे और साली समेत पांच लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद सीएम आवास के 62 लोगों की जांच हुई, जिनमें 16 लोग कोरोना पीड़ित पाए गए। राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत और उनका बेटा पॉजिटिव राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके अलवा मुख्यमंत्री आवास के 27 कर्मचारियों में कोरोना वायरस मिला है। सीएम गहलोत को कोरोना संक्रमित होने के बाद 96 कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इनमें से 27 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकले। ऐसे में पिछले दिनों इन कर्मियों से मिलने वालों और मुख्यमंत्री आवास जाने वालों के लिए भी चिंता बढ़ गई है। सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी शशिकांत शर्मा को भी कोरोना हो गया है। सीएम गहलोत ने खुद ट्वीट कर कोरोना होने की जानकारी दी थी। अब मुख्यमंत्री आवास से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ndtmwa
https://ift.tt/3JY70IK

No comments