गाजियाबाद दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से वाहन लूट व चोरी करके उन वाहनों के पुर्जे काटकर खपाने वाले 8 बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार ...

गाजियाबाद दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से वाहन लूट व चोरी करके उन वाहनों के पुर्जे काटकर खपाने वाले 8 बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने भोपुरा के पास एक वर्कशॉप बनाई हुई थी, जहां लूट व चोरी के वाहनों को ले जाकर उनके पार्ट्स बदलकर खपाते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से बाइक, स्कूटी, टैंपो, कटी कार, तमंचा आदि बरामद किया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि साहिबाबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को करनगेट गोल चक्कर और एयरफोर्स स्टेशन के बीच से साजिद निवासी अंबाला कैंट, भजनपुरा का रहने वाला राहुल शर्मा, राहुल कुमार, हर्ष विहार का फैजल व दानिश, जाफराबाद का टीपू सुल्तान, ज्योति नगर का फिरोज अली और शहीदनगर साहिबाबाद अनस मलिक को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे और निशानदेही पर 4 तमंचे, 6 कारतूस, दो चाकू, दो बाइक, एक स्कूटी, एक टैम्पो, एक आधी कटी कार सहित पुर्जे बरामद किए। दूसरे वाहनों में जोड़ देते थे निकाले गए कलपुर्जे पुलिस ने बताया कि इस गैंग का सरगना साजिद है। सभी बदमाश शातिर किस्म के हैं। पूछताछ में साजिद ने बताया कि वह राहुल शर्मा और टीपू सुल्तान की भोपुरा टीलामोड़ स्थित महादेव मोटर्स के नाम से वर्कशॉप है। यहीं पर मिलकर वाहन लूट व चोरी की योजना बनाते थे। फिर लूट व चोरी के वाहनों को वर्कशॉप पर काटते थे। सभी कुलपुर्जों को अन्य वाहनों में डालकर खपा देते थे। यहां तक कि उन वाहनों के चेसिस व इंजन नंबर भी मिटा देते थे। इसके एवज में मोटा मुनाफा कमाते थे। उन्होंने बताया कि सभी बदमाशों पर दिल्ली गाजियाबाद के थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। 5 जनवरी को भी की थी लूट पूछताछ में पता चला कि 5 जनवरी को करनगेट गोल चक्कर के पास माल से भरे टैंपों को लूटा था। उसके बाद उसमें सवार रहे यात्रियों से हथियार के बल पर मोबाइल भी लूट लिए। 20 दिसंबर को करन गेट चक्कर से एक वैगनार कार को लूटा था। उसके बाद कार को तत्काल ही काट दिया था। अब उसके पुर्जों को अन्य कार में फिट कर रहे थे, लेकिन पकड़े गए। साथ ही 5 दिसंबर को कड़कड़डूमा दिल्ली स्थित यूनिटी मॉल के पास से बाइक व स्कूटी चोरी की थी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3f6YbOF
https://ift.tt/31DzVRa
No comments