Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान Corona Update: 10 दिन में 80486 लोगों को कोविड, कोरोना से 41 की मौत

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर राजस्थान में कोरोना की रिकवरी रेट (47%) भले ही अच्छी हो लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमण लोगों को डरा रहा...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर राजस्थान में कोरोना की रिकवरी रेट (47%) भले ही अच्छी हो लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमण लोगों को डरा रहा है। पिछले दस दिन की बात करें तो राजस्थान में पिछले दस दिन में कुल 80,486 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। साथ ही 41 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें हुई है। मरीजों की बढ़ती संख्या और मौतों का आंकड़ा भयभीत करने वाला है। राज्य सरकार ने भले ही कोरोना नियंत्रण के लिए गाइडलाइन जारी कर दी हो लेकिन आमजन को सावधान रहकर खुद को संक्रमण से बचाना जरूरी हो गया है। जब तक लोग जागरूक होकर सावधानी नहीं बरतेंगे तब तक संक्रमण पर काबू पाना बहुत मुश्किल साबित होगा। सोमवार को प्रदेश में 9236 नए संक्रमित मिले, 5 संक्रमितों की मौत राजस्थान में सोमवार 17 जनवरी को 9236 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। रोजाना की भांति जयपुर में सर्वाधिक 2327 नए संक्रमित सामने आए हैं। अलवर में 970, जोधपुर में 701, उदयपुर में 447, पाली में 385, भीलवाड़ा में 362, कोटा में 356, बाड़मेर में 330, बीकानेर में 326, अजमेर में 290, सीकर में 241, प्रतापगढ़ में 163, भरतपुर में 161, श्रीगंगानगर में 159, सिरोही में 14, सवाई माधोपुर में 131, डूंगरपुर में 125, धोलपुर में 112, नागौर में 121, दौसा में 99, जैसलमेर में 94, करौली में 89, बारां में 84, झुंझुनूं में 82, बांसवाड़ा में 69, राजसमंद में 50, बूंदी में 33, चूरू में 31, टोंक में 31 और जालौर में 20 नए मरीज पाए गए हैं। साथ ही जयपुर में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई जबकि अलवर और बारां में 1-1 मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 66,742 हो गई है। जयपुर में संक्रमण की तेज रफ्तार जारी जयपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले दस दिन में जयपुर में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। सोमवार को भी 2327 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और 3 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को जयपुर के 100 इलाकों में नए संक्रमित मिले हैं। झोटवाड़ा इलाके में सर्वाधिक 98 नए संक्रमित मिले जबकि मुरलीपुरा में 96, सोडाला में 94 और वैशाली नगर में 92 नए मरीज सामने आए हैं। सोमवार 17 जनवरी को भी 60 ऐसे मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिनका नाम पता चिकित्सा विभाग के पास नहीं है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/350HQth
https://ift.tt/3fyvH0C

No comments