Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

JDU को झटका...50-50 नहीं, 24 में से 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, कोर कमेटी की बैठक में पार्टी का फैसला

पटना : बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Elections Update) को लेकर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। खास तौर स...

पटना : बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Elections Update) को लेकर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। खास तौर से बात करें सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की तो इसमें शामिल सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में पार्टी ने अपने कब्जे वाली सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर मुहर लगा दी है। हालांकि, गठबंधन में शामिल जेडीयू सीट बंटवारे के पिछले 50:50 फॉर्मूले के आधार पर 12 सीटें चाहता है। सहयोगियों के लिए 11 सीटें छोड़ेगी बीजेपीबीजेपी कोर कमेटी ने तय किया कि बाकी बची हुई 11 सीटें एनडीए में शामिल अन्य सहयोगियों जेडीयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी के लिए छोड़ा जाएगा। शनिवार को हुई इस बैठक में शामिल सभी प्रमुख नेताओं ने कोर कमेटी के फैसले का समर्थन किया। इस समिति का गठन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति से किया गया था। कोर कमेटी की बैठक में क्या हुआ फैसला, बीजेपी प्रवक्ता ने बतायाबिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि बीजेपी 24 विधान परिषद सीटों में से 13 पर चुनाव लड़ेगी जो उसने पिछली बार 2015 में जीती थी। बाकी 11 सीटें हमारे एनडीए सहयोगियों के लिए छोड़ दी गई हैं। हमने फैसला किया कि पार्टी के पास जो भी सीटें हैं, उसे नहीं छोड़ेंगे। हम अपने सहयोगियों को उन सीटों पर मदद देंगे जहां वे दावेदारी करेंगे। साथ ही पार्टी नेतृत्व इसको लेकर किसी भी विवाद को निपटाने में भी उनकी मदद करेगा। MLC चुनाव में अभी महागठबंधन ने भी नहीं खोले हैं पत्तेजिन 24 सीटों पर विधान परिषद के चुनाव होने हैं, उनमें अगर पार्टी की स्थिति देखें तो बीजेपी ने 13 सीटें जीती थीं। उसके बाद जेडीयू ने आठ, आरजेडी ने दो और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी। आरजेडी, कांग्रेस और तीन लेफ्ट पार्टियां- भाकपा (माले), भाकपा और सीपीएम के महागठबंधन ने अभी तक उनके बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई फैसला स्पष्ट तौर पर नहीं लिया है। जेडीयू कर रही 50-50 फॉर्मूले की बातभले ही बीजेपी ने 13 सीटों पर दावेदारी का फैसला कर लिया हो लेकिन जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, 'पिछले लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनावों में, बीजेपी और जेडीयू ने 50:50 के फॉर्मूले पर सीटों का बंटवारा किया। हम चाहते हैं कि यह फॉर्मूला जारी रहे। जेडीयू को कम से कम 12 सीटों पर दावेदारी करनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस पर आखिरी फैसला पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए ये दिग्गजबिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में जिन लोगों ने हिस्सा लिया उनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार जायसवाल, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी शामिल रहे। इनके अलावा सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। नवल किशोर यादव, जनक राम, शाहनवाज हुसैन और प्रदेश महासचिव (संगठन) भीखू भाई दलसानिया भी मौजूद रहे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3IKBH35
https://ift.tt/3GU8JNn

No comments