सुनील सोनकर, मसूरी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ((Uttarakhand corona) के लगातार बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। जहा...

सुनील सोनकर, मसूरीउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ((Uttarakhand corona) के लगातार बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। जहां प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (लबासना) में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी एक साथ कोविड पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद अकादमी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। रविवार को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA Corona) के ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी अकादमी परिसर में आए थे जिसमें से 442 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों और कर्मचारियों का देहरादून रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा आरटीपीसीआर टेस्ट (Rtpct Test) किए गए थे। वहीं करीब 40 लोगों का मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (Mussoorie lbsnaa) में आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था। इसकी मंगलवार की देर शाम को रिपोर्ट में 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी के साथ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को किया गया आइसोलेटमसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतींद्र सिंह ने बताया कि रविवार को आईएएस ट्रेनिंग अधिकारियों के साथ कर्मचारियों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए थे। मंगलवार की देर शाम को रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों के साथ कर्मचारी कोरोना संक्रमित है। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में तैनात डॉ. वीरेंद्र पांति को निर्देश दिए गए हैं कि सभी संक्रमित अधिकारियों और कर्मचारियों को होम आइसोलेट किया जाए। इसके बाद सभी को अकादमी परिसर में ही होम आइसोलेट किया गया है। घबराने की जरूरत नहींउन्होंने बताया कि जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई है। सभी लोग एसिंप्टोमेटिक है जिसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 7 दिन होम आइसोलेट होने के बाद दोबारा सभी के कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे। वहीं डॉ. जितेंद्र ने बताया कि मसूरी शहर में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनको होम आइसोलेट किया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3IdgX3u
https://ift.tt/3IfPqhP
No comments