Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पश्चिम बंगाल के इस कपल ने बनाया ऑनलाइन शादी का ऐसा प्लान, कोरोना प्रोटोकाल के साथ भरपूर होगा जश्न

नई दिल्ली पिछले दो सालों से कोरोना के कारण आम जिंदगी के लिए लोग तरस रहे हैं। हर बार कोरोना पीक के कारण तमाम तरह की पाबंदियां लगा दी जाती ...

नई दिल्ली पिछले दो सालों से कोरोना के कारण आम जिंदगी के लिए लोग तरस रहे हैं। हर बार कोरोना पीक के कारण तमाम तरह की पाबंदियां लगा दी जाती हैं। सबसे ज्यादा समस्या लोगों को शादी विवाह को लेकर हो रहा है। शादी विवाह में काफी तादाद में लोग जुटते हैं और इस खुशी के मौके पर लोग जश्न मनाते हैं मगर कोरोना ने वो खुशी भी छीन ली। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल के एक कपल ने नायाब उदाहरण पेश किया है। शादी में बुलाए 450 मेहमानपश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धवान जिले का ये कपल अपनी शादी में 450 मेहमानों को बुलाने वाला है मगर कोरोना प्रोटोकाल में इतने लोग आएंगे तो मुसीबत हो जाएगी। इसलिए इस कपल ने एक नया तरीका निकाला है। असल में आने वाली 24 जनवरी को संदीपन सरकार और अदिति दास शादी करने वाले हैं जिसमें मेहमान गूगल मीट (Google meet) पर शादी अटेंड करेंगे। इन मेहमानों के लिए लजीज खाने का भी बंदोबस्त किया गया है। इन मेहमानों के लिए खाना जोमेटो से उनके घर पर ही डिलीवर हो जाएगा। गूगल मीट, जोमैटो का है प्लानसंदीपन सरकार ने एक ऑनलाइन मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पिछले साल से ही शादी करने की सोच रहे हैं लेकिन महामारी एक समस्या बनी हुई है। 28 वर्षीय संदीपन का कहना है कि डिजिटल शादी का ख्याल उन्हें तब आया जब वे कोविड से जुड़ी परेशानियों की वजह से 4 दिन अस्पताल में भर्ती थे। संदीप सरकार की शादी में सिर्फ 100 से 120 मेहमान ही शादी में मौजूद रहकर उसे अटेंड करेंगे जबकि लगभग 300 से ज्यादा मेहमान शादी का लाइव टेलेकास्ट देखेंगे। निमंत्रित किए गए सभी लोगों को शादी का लिंक और पासवर्ड शादी से एक दिन पहले मिल जाएगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32eeR4a
https://ift.tt/3fBnuZK

No comments