चंडीगढ़ पंजाब कांग्रेस () के भीतर सीएम चेहरे की दावेदारी को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिह सिद्धू के बीच चल रही ख...

चंडीगढ़ पंजाब कांग्रेस () के भीतर सीएम चेहरे की दावेदारी को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिह सिद्धू के बीच चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किए गए बॉलिवुड एक्टर () के हालिया विडियो को लेकर मचे विवाद के बीच कांग्रेस ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की। उल्लेखनीय है कि चन्नी और सिद्धू दोनों ही सीएम पद के लिए न सिर्फ अपनी दावेदारी चाहते हैं, बल्कि वे उम्मीद कर रहे है कि पार्टी सीएम चेहरे काे लेकर रुख साफ करे। दरअसल, पूरा मामला कुछ ऐसा है कि सोमवार को कांग्रेस के ऑफिशल मंच से एक साेनू सूद का एक वीडियो जारी हुआ, जिसमें सूद किसी का नाम लिए बिना प्रदेश के सीएम उम्मीदवार चुने जाने की बात करते हैं। सूद कहते हैं कि असली चीफ मिनिस्टर या असली राजा वो है, जिसको जबरदस्ती कुर्सी पर लेकर आया जाए। उसे स्ट्रगल ना करना पड़े। वो ऐसा होना चाहिए, जो बैकबेंचर हो और जिसे पीछे से उठा कर लाया जाए और कहा जाए कि तू बन, तू डिजर्व करता है। वीडियो में बीच-बीच में पंजाब के सीएम चन्नी का चेहरा आता है। वीडियो में सूद को जो बोलते दिखाया गया है, उससे ऐसा लगता है कि वहां चन्नी के बारे में बात हो रही है, बल्कि एक जगह वो कहते हैं कि सीएम वो नहीं होता, जिसे बताना पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट डिजर्व करता हूं। कहा जा रहा है कि यह इशारा सिद्धू की ओर है। इस वीडियो के सामने आने के बाद चर्चा तेज हो गई कि कांग्रेस ने चन्नी को सीएम चेहरा कर आगे बढ़ाया है। कांग्रेस के इस ट्वीट को पंजाब कांग्रेस की ओर से भी री-ट्वीट किया गया। हालांकि इस पूरे मामले में विवाद तब खड़ा हुआ, जब एक सीनियर पत्रकार ने पूरा वीडियो जारी कर यह दावा किया कि सोनू सूद का यह इंटरव्यू उन्होंने लिया है। जिसमें वह चरणजीत सिंह चन्नी के बारे में नहीं, बल्कि अपने बारे में बात कर रहे हैं। पत्रकार का कहना था कि कांग्रेस ने वीडियो को एडिट कर चलाया। इस मामले में मचे विवाद के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने इससे दूरी बनाने की कोशिश की। पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा, कौन सरकार बनाएगा, यह सब गौण मुद्दे हैं। असली मुद्दा है कि पंजाब में लोगों को दबाने की कोशिश हो रही है। उनका इशारा सीएम चन्नी के नजदीकियों पर पड़ी रेड को लेकर था। जबकि कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का कहना था कि पंजाब की तीन करोड़ जनता आगामी 20 फरवरी को मिलकर तय करेगी कि पंजाब की अगुवाई कौन करेगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3KgHDlT
https://ift.tt/3fCG2sk
No comments