दौसा: राजस्थान के दौसा में एक किसान की जमीन नीलामी के बाद बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत भी पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे। रामगढ़ पचवारा ...

दौसा: राजस्थान के दौसा में एक किसान की जमीन नीलामी के बाद बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत भी पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे। रामगढ़ पचवारा में किसानों से जमीन नीलामी की जानकारी लेने के बाद वहीं ठहरने का निर्णय लिया। हालांकि टिकैत को किसान का परिवार नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने दौसा के इसी गांव में ठहरने का फैसला किया है। गुरुवार के दिन किसान नेता राकेश टिकैत मृतक किसान कजोड़ मीणा के परिजनों से मुलाकात करेंगे। साथ ही किसानों से मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग करेंगे। रामगढ़ पचवारा पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने आसपास के लोगों से और स्थानीय किसान नेताओं से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने किसान की जमीन नीलामी प्रक्रिया को अवैध बताया। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने नीलामी की प्रक्रिया अपनाई थी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। और सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वे मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम को ठीक तरीके से समझेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को अपने नियमों में परिवर्तन करना होगा ताकि किसानों की जमीन नीलाम नहीं हो। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि इस पूरे मामले में आगामी रणनीति किसान परिवार से बात करने के बाद बनाई जाएगी। गौरतलब है कि था। इस खबर को एनबीटी ने प्रमुखता से प्रकाशित तो बुधवार को नीलामी प्रक्रिया को निरस्त भी कर दिया गया था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3GKuhvY
https://ift.tt/3tFQMyo
No comments